निगम ने जारी किए टेंडर, कई वाडों में वर्षों पुरानी लाइनों के कारण नलों में आ रहा था गंदा पानी
इन्दौर। गर्मियों के पहले नगर निगम (Nagar Nigam) कई वार्डों में पानी वितरण (Water Supply) की व्यवस्था बेहतर करने के लिए सप्लाय लाइनें बिछाने जा रहा है। इसके लिए आज कई वार्डों के टेंडर जारी किए गए हैं। इन वाडों में गंदा पानी आने और पानी नहीं मिलने की शिकायतें आ रही थी। अब कई स्थानों पर सडक़ें खोदी जाएगी।
नगर निगम ने शहर के कई स्थानों पर बनाई पानी की नई टंकियों को शुरू करने के लिए तैयारी कर ली है। इनमें सीपी शेखर नगर, बाणगंगा और कई अन्य क्षेत्रों की टंकियां हैं, जिनकी लाइनें पहले ही बिछाई जा चुकी है। अब वहीं दूसरी और कई ऐेस क्षेत्रों में नर्मदा की नई सप्लाय लाइनें बिछाई जा रही है, जहां अक्सर गंदे पानी आने की शिकायतें और पानी नहीं मिलने के साथ-साथ कई अन्य शिकायतें मिलती रही है। वर्षों पुरानी लाइनों को बदलकर नई लाइने बिछाई जाएगी, ताकि पानी सप्लाय प्रभावित ना हो। निगम अधिकारियों के मुताबिक करीब 15 से ज्यादा स्थानों पर आने वाले दिनों में नर्मदा की लाइनों के कार्य शुरू कराए जाएंगे। अमृत प्रोजेक्ट-2 के तहत शहर मे कई स्थानों पर नई टंकियां बनाने के अलावा नए क्षेत्रो में नर्मदा की सप्लाय लाइन बिछाने के काम भी होना है, इनमें 29 गांवों के अंतर्गथ आने वाले हिस्से भी शामिल किए गए हैं।
जानिए…कहां-कहां बिछेगी लाइनें
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक वार्ड 79 अबीरविहार कालोनी में पुरानी पाइप लाइन के स्थान पर नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी, वहीं वार्ड क्रमांक 78 की स्कीम 103 टंकी क्षेत्र के कई स्थानों पर नर्मदा की नई लाइनें बिछाई जाएगी, वहीं वार्ड 78 के कई क्षेत्रों में लाइनें बिछाने के साथ-साथ वार्ड 34 के स्कीम नंबर 78 फेस-2 पिंकसिटी में भी नई लाइनें बिछाई जाएगी। वार्ड 34 के स्कीम नंबर 136 के क्षेत्र में भी कई नई लाइनें बिछेगी। वार्ड 44 में अधिकांश स्थानों पर वर्षों पुरानी लाइनें हटाकर नई लाइनों को बिछाने की तैयारी है। इसके अलावा वार्ड 33 और कुछ अन्य वाडों में भी लाइनेंबदलने केक ार्य होना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved