img-fluid

New Launch: लो मार्केट में आ गया Xiaomi का 15 मिनट फुल चार्ज होने वाला फोन, देखें कीमत अन्‍य खूबियां

January 06, 2022

नई दिल्ली. Xiaomi ने भारत में Xiaomi 11i और Xiaomi 11i HyperCharge को डाइमेंशन 920 SOC और 120W चार्जिंग के साथ लॉन्च किया है. फोन की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है. शाओमी ने 2022 का अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया है. Mi 10i के पॉपुलर होने के बाद इस फोन को पेश किया गया है. दोनों स्मार्टफोन बैटरी और चार्जिंग क्षमता के अलावा बिल्कुल एक जैसे फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ आते हैं. Xiaomi 11i HyperCharge दो स्मार्टफोन्स में अधिक प्रीमियम है और 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है जबकि Xiaomi 11i इसे 67W तक सीमित रखता है. कंपनी ने दावा किया है कि Xiaomi 11i HyperCharge 15 मिनट में जीरो से 100 परसेंट हो जाएगा. आइए जानते हैं Xiaomi 11i और Xiaomi 11i HyperCharge की कीमत और फीचर्स…

Xiaomi 11i and Xiaomi 11i HyperCharge फोन कीमत
भारत में Xiaomi 11i की कीमत 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 24,999 रुपये से शुरू होती है. 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है. Xiaomi नए साल की पेशकश के तहत 1500 रुपये की छूट दे रहा है और ग्राहक एसबीआई कार्ड का उपयोग करके 2,000 रुपये की छूट के साथ फोन भी प्राप्त कर सकते हैं. यह ऑफर Xiaomi 11i HyperCharge पर भी लागू है. Xiaomi 11i HyperCharge की भारत में कीमत 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 26,999 रुपये से शुरू होती है. 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है.

Xiaomi 11i and Xiaomi 11i HyperCharge स्‍मार्टफोन्‍स फीचर्स



Xiaomi 11i और Xiaomi 11i HyperCharge दोनों में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस और 4,500,000:1 कंट्रास्ट रेश्यो के साथ हैं. डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 920 SoC पैक करता है जिसे LPDDR4x RAM और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा. Xiaomi ने फोन को 3GB तक वर्चुअल रैम से भी लैस किया है. फोन 5जी बैंड को सपोर्ट करते हैं. दोनों फोन IP53 रेटेड और फीचर ग्लास बैक हैं.

Xiaomi 11i and Xiaomi 11i HyperCharge Camera
कैमरे फोन पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हैं जिसमें मुख्य 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है. फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है.

Xiaomi 11i and Xiaomi 11i HyperCharge Battery
Xiaomi 11i में 5160mAh की बैटरी है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Xiaomi 11i HyperCharge में 4500mAh की बैटरी है और यह 120W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ग्राहकों को चार्जर बॉक्स के अंदर ही मिल जाएगा.

Share:

कोरोना से लड़ाई नहीं पड़ेगी महंगी, ये कंपनी तैयार कर रही है सस्ती दवा

Thu Jan 6 , 2022
वॉशिंगटन: कोरोना (Corona) से लड़ाई में गरीबों को आर्थिक मोर्चे पर परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर (US Pharma Firm Pfizer) कोरोना की सस्ती दवा लाने वाली है. फाइजर ने कहा है कि वो आर्थिक रूप से कमजोर देशों के लिए कोरोना की सस्ती दवा तैयार कर रही है, जिसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved