img-fluid

New Launch: आ गया जबरदस्‍त फीचर्स से लैस सेमसंग का ये फोन, देखें खूबियां

August 28, 2021

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने जापान में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A21 Simple SCV49 लॉन्च कर दिया है। यह पिछले साल ग्लोबली लॉन्च हुए गैलेक्सी ए21 से थोड़ा अलग है। Samsung Galaxy A21 Simple में नॉच डिस्प्ले दी गई है। फोन में एक्सीनॉस प्रोसेसर और मोटे बेज़ल मौजूद है। आइये आपको बताते हैं गैलेक्सी ए21 सिंपल के बारे में सबकुछ…

Samsung Galaxy A21 Simple: कीमत
Samsung Galaxy A21 Simple की कीमत 22,000 JPY (करीब 14,700 रुपये) है। यह फोन ब्लैक और वाइट कलर में आता है। फोन की बिक्री 9 सितंबर से जापान में शुरू होगी। फिलहाल गैलेक्सी ए21 सिंपल को ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराने को लेकर कोई जानकारी नहीं है।

Samsung Galaxy A21 Simple स्‍मार्टफोन फीचर्स
बात करें फीचर्स की तो Samsung Galaxy A21 Simple फोन में 5.8 इंच एचडी+ (720×1,560 पिक्सल) TFT डिस्प्ले दी गई है। फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 7884B प्रोसेसर और 3 GB रैम दी गई है। हैंडसेट में 64GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।


फोटो और विडियो की बात करें तो Samsung Galaxy A21 Simple में रियर पर 13 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। फोन में आगे की तरफ नॉच में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है। लेकिन फिंगरप्रिंट स्कैनर इस फोन में नहीं दिया गया है।

Samsung Galaxy A21 Simple में 3600mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह 560 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है। फोन वाटर रेजिस्टेंट भी है। गैलेक्सी ए21 सिंपल का डाइमेंशन 150x71x8.4 मिलीमीटर और वजन 159 ग्राम है।

Share:

सोशल मीडिया पर प्ले ब्वाय जॉब का एड कर ठगी करने वाली गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार

Sat Aug 28 , 2021
श्रीगंगानगर । जिले की थाना राजियासर पुलिस (Police) ने सोशल मीडिया (Social media) पर प्ले ब्वाय जॉब (Playboy job) की एड (Advertisement) करके ठगी करने वाली गैंग के 5 सदस्यों (5 members of gang who cheated) को गिरफ्तार कर (Arrested) उनके पास से ठगी में प्रयुक्त 11 मोबाईल फोन व हिसाब किताब का एक रजिस्टर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved