img-fluid

New Launch: मार्केट में धूम मचानें आ गए Samsung के तीन नए टैबलेट, जानें कीमत व फीचर्स के बारें में सबकुछ

February 10, 2022

नई दिल्ली। दिग्‍ग्‍ज टेक कंपनी Samsung ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में Samsung Galaxy S22 सीरीज को लॉन्च कर दी है। इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं जिनमें Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra शामिल हैं। इस इवेंट में सैमसंग ने Samsung Galaxy Tab S8, Galaxy Tab S8+ और Galaxy Tab S8 Ultra को भी लॉन्च किया है। Samsung Galaxy Tab S8 सीरीज के साथ 5G की कनेक्टिविटी वैकल्पिक तौर पर मिलती है। Samsung Galaxy Tab S8+ और Galaxy Tab S8 Ultra दोनों टैब एस पेन के साथ आएंगे।

Samsung Galaxy Tab S8, Galaxy Tab S8+, Galaxy Tab S8 Ultra की कीमत
Samsung Galaxy Tab S8 की शुरुआती कीमत 699.99 डॉलर यानी करीब 52,400 रुपये है। Samsung Galaxy Tab S8+ की शुरुआती कीमत 899.99 डॉलर यानी करीब 67,300 रुपये और Samsung Galaxy Tab S8 Ultra को 1,099.99 डॉलर यानी 82,300 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy Tab S8 की स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy Tab S8 में एंड्रॉयड 12 आधारित One UI Tab 4 दिया गया है। टैब में 11 इंच की WQXGA LTPS TFT डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2560×1600 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें 4nm का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जो कि Snapdragon 8 Gen 1 हो सकता है।

इसमें 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। Samsung Galaxy Tab S8 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 6 मेगापिक्सल का है जो कि अल्ट्रा वाइड है। फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा जो कि अल्ट्रा वाइड है।

कनेक्टिविटी के लिए टैब में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा। टैब में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। टैब के साथ क्वॉड स्पीकर है जिसके साथ डॉल्बी एटमॉस और AKG का सपोर्ट मिलेगा। टैब को DeX मोड में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसमें 8,000mAh की बैटरी है जिसके साथ फास्ट चार्जिंग 2.0 ( 45W) का सपोर्ट है। टैब के वाई-फाई वर्जन का वजन 503 ग्राम और 5जी का वजन 507 ग्राम है।


Samsung Galaxy Tab S8+ की स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy Tab S8+ में भी One UI Tab 4 है जो कि एंड्रॉयड 12 पर आधारित है। इसमें 12.4 इंच की WQXGA+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस टैब में ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। कैमरे की बात करें तो इसमें दो रियर कैमरे हैं जिनमें एक 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 6 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है। फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए टैब में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा। टैब में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। टैब के साथ क्वॉड स्पीकर है जिसके साथ डॉल्बी एटमॉस और AKG का सपोर्ट मिलेगा। टैब को DeX मोड में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसमें 10,090mAh की बैटरी है जिसके साथ फास्ट चार्जिंग 2.0 ( 45W) का सपोर्ट है।

Samsung Galaxy Tab S8 Ultra की स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy Tab S8+ में भी One UI Tab 4 है जो कि एंड्रॉयड 12 पर आधारित है। इसमें 14.6 इंच की WQXGA+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस टैब में ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज है। कैमरे की बात करें तो इसमें दो रियर कैमरे हैं जिनमें एक 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 6 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है। फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए टैब में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा। टैब में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। टैब के साथ क्वॉड स्पीकर है जिसके साथ डॉल्बी एटमॉस और AKG का सपोर्ट मिलेगा। टैब को DeX मोड में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसमें 11,200mAh की बैटरी है जिसके साथ फास्ट चार्जिंग 2.0 ( 45W) का सपोर्ट है।

Share:

छक्का मारने की तैयारी में जुटा निगम, दिल्ली से जल्द आएगी सर्वे टीम

Thu Feb 10 , 2022
तीसरी लहर के चलते स्वच्छता सर्वेक्षण आगे बढ़ गया था, अब निगमायुक्त ने 20 फरवरी तक बचे काम पूरे करने के दिए निर्देश इंदौर। कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) के चलते स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 जनवरी में शुरू नहीं हुआ था, मगर अब दिल्ली से जल्द ही सर्वे टीम इंदौर पहुंचेगी। नगर निगम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved