नई दिल्ली। लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार HMD Global ने अपनी C-Series का नया स्मार्टफोन Nokia C30 ऑफिशली लॉन्च कर दिया। Nokia C-सीरीज में कंपनी के बजट स्मार्टफोन आते हैं। फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल के नए फोन Nokia C30 फोन में 6.82 इंच बड़ी डिस्प्ले और 4G VoLTE जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइये जानते हैं नए नोकियी सी30 एंट्री-लेवल फोन के बारे में सबकुछ।
Nokia C30 फोन की कीमत व ऑफर्स
Nokia C30 स्मार्टफोन को 99 यूरो (करीब 8,690 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। और यह आज से चुनिंदा मार्केट्स में खरीदा जा सकता है। अभी भारत में फोन की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं है। यह फोन ग्रीन और वाइट कलर में आता है।
Nokia C30 फोन फीचर्स
बात करें फीचर्स की तो Nokia C30 फोन में 6.82 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 1600 x 720 पिक्सल है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जिसकी डीटेल अभी नहीं मिली है। नोकिया का यह फोन 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
बैटरी फीचर्स
नोकिया सी30 स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6000mAh बैटरी दी गई है जो 10वाट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन ऐंड्रॉयड 11 गो एडिशन के साथ आता है। बता दें कि ऐंड्रॉयड गो एडिशन खासतौर पर एंट्री-लेवल फोन्स के लिए कस्टमाइज़ किया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो डिवाइस में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ग्लोनास और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved