img-fluid

कल से जिला कोर्ट में दिखेंगे नए जज,11 नए जजों की पदस्थापना

April 17, 2022

इन्दौर। स्थानीय जिला कोर्ट (District Court) में सोमवार (Monday) से कई नए जज (Judge) नजर आएंगे। हाईकोर्ट (High Court) ने यहां 11 नए जज की पदस्थापना की है, जिनमें से अधिकांश ने आमद दे दी है।


मप्र हाईकोर्ट (MP High Court) ने एक सप्ताह पहले पूरे प्रदेश में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्तर के करीब 199 जजों (Judges) के तबादले किए थे। इंदौर में 11 नए जज (Judge)  की पदस्थापना की है। इसके चलते रायसेन से सुरेखा मिश्रा, मुरैना से राजेशकुमार गोयल, अनूपपुर से राजेश अग्रवाल, सतना से विजय दांगी, देवसर सिंगरौली से ओमप्रकाश रजक, बालाघाट से कमलेश सनोडिय़ा, सागर से पंकज यादव, शहडोल से अनिलकुमार साहू, सागर से राकेशकुमार ठाकुर, इटारसी से देवेश उपाध्याय एवं छतरपुर से गिरिराजप्रसाद गर्ग की यहां पदस्थापना की गई है। इनमें से अधिकांश आ चुके हैं और कुछ आज- कल में आने वाले हैं। इन सभी को सोमवार (Monday)  तक कार्य ज्वॉइन करना है। ऐसे में सोमवार (Monday)  से कई अदालतों में नए जज (Judge) दिखाई देंगे। इंदौर में पदस्थ वायके गुरु को सतना, शहाबुद्दीन हाशमी और अमरकुमार शर्मा को अशोकनगर, आरआर चौबे को रीवा, नीलम शुक्ला व अब्दुल्लाह अहमद को सागर, राकेश बंसल को बैतूल, अमितकुमार गुप्ता को शिवपुरी व अनिलकुमार करौरिया को टीकमगढ़ भेजा गया है। औद्योगिक न्यायालय इंदौर में रजिस्ट्रार मसूद अहमद खान का भी तबादला कर अशोकनगर भेजा गया है।

Share:

450 एमएलडी पानी बांटने और 222 टैंकर लगाने के बाद भी शहर में जलसंकट

Sun Apr 17 , 2022
नई टंकियां बनकर तैयार…लेकिन पानी की सप्लाय लाइन ही नहीं हवा बंगला झोन से लेकर हरसिद्धि, द्रविडऩगर, पंचम की फैल झोनल कार्यालयों पर जलसंकट की सर्वाधिक शिकायतें इंदौर। नगर निगम (Nagar Nigam) शहर में हर रोज 450 एमएलडी (450 MLD) पानी 85 टंकियों के माध्यम से बांटने का दावा करता है। हाल ही में गर्मी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved