गंजबासौदा। अब नगर की सफाई व्यवस्था और निर्माण कार्य में शीघ्रता आ जाएगी। इसके लिए नगर पालिका परिषद द्वारा नई जेसीबी मशीन खरीद ली गई है और इसे बुधवार से ही नगर के वार्ड क्रमांक 21 में काम पर लगा भी दिया गया। नई जेसीबी मशीन आ जाने के बाद अब सभी कामों में सरलता महसूस होगी। पुरानी मशीन खराब हो जाने के कारण उपयोग में नहीं आ पा रही थी।
नगर पालिका परिषद में वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश टंडन, नगर पालिका अध्यक्ष शशि अनिल यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राकेश सिंह जादौन, नपा में सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव सहित अन्य पार्षदों ने जेसीबी मशीन की पूजन अर्चन की। साथ ही वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश टंडन को फूल मालाएं पहनाकर उनका सम्मान किया। ज्ञात हो कि टंडन नगर में श्री रामभद्राचार्य महाराज की कथा सुनने के लिए आए थे, जिनका नपा परिषद में स्वागत और सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान पार्षद नारायण सोनी, पिंकू महाराज, शुभम रघुवंशी, मणिभाई अहिरवार, जगदीश व्यास, सतीश चंद कटारे, नपा सीएमओ निशांत सिंह ठाकुर, मुकेश सिंघई, टोनी जैन, सचिन यादव, योगेंद्र समैया सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।