नई दिल्ली। वैसे तो कोरोनाकाल (Corona Period) में जहां बड़े-बड़े वैज्ञानिकों ने लोकहित में कई कार्य किए तो वहीं इस बीमारी से लड़ने के लिए भी नए-नए अविष्कार भी किए गए हैं। यहां तक कि कोरोना से खुद को बचाने के लिए मास्क और सैनिटाइजर (Masks and sanitizers) की तरह अब आप ऑक्सीजन भी अपनी जेब में रख सकेंगे।
यह काम किसी विदेशी नहीं , बल्कि आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र और ई-स्पिन नैनोटेक प्राइवेट लिमिटेड के डॉ. संदीप पाटिल ने ऑक्सीराइज (Oxyrise) नाम की बोतल बनाई है जो आसानी से जेब में भी रखी जा सकती है। इमरजेंसी में इस बोतल से ऑक्सीजन के शॉट्स देकर मरीज को अस्पताल तक पहुंचाया जा सकता है। इसकी कीमत अभी 499 रुपये की इस बोतल की ऑनलाइन बिक्री शुरू हो गई है।
डॉ. संदीप पाटिल की कंपनी ई-स्पिन ने पांच लेयर का एन-95 (N 95 Mask) स्वासा मास्क भी बनाया है। अब यह ऑक्सीजन बोतल बनाई है। इस टीम में नितिन चरहाठे, सोहिल पटेल, मयूर भी शामिल हैं। डॉ. संदीप ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की किल्लत ने सभी को झकझोर कर रख दिया था। उन्होंने बताया कि इस भीषण समस्या को देखते हुए ख्याल आया कि क्यों न ऐसा विकल्प तैयार किया जाए जो पोर्टेबल हो और इमरजेंसी में काम आ सके। तब टीम के साथ मिलकर ऑक्सीराइज बोतल तैयार की। इसमें एक डिवाइस लगी है, जिसकी मदद से मरीज मुंह में स्प्रे करके ऑक्सीजन ले सकता है।
उनका कहना है कि यह बोतल न केवल कोरोना में बल्कि अस्थमा मरीजों (Asthma Patients), ऊंची जगहों पर तैनात सेना के जवानों के लिए भी काफी कारगर है। इसके अलावा मेडिकल किट में इसे आसानी से रखा जा सकता है। अगर रोगियों का ऑक्सीजन लेवल अचानक से गिरता है तो अस्पताल तक ले जाने में यह बोतल कारगर रहेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved