• img-fluid

    कोरोना को लेकर जीन विश्लेषण के आधार पर निकलकर आई नई जानकारी

    October 31, 2020

    वाशिंगटन । कोरोना वायरस (COVID-19) उन लोगों के लिए ज्यादा भारी पड़ रहा है, जो पहले से ही किसी बीमारी से जूझ रहे हैं। अब मनोविकारों के चलते भी इस वायरस की चपेट में आने का खतरा जताया गया है। एक नए अध्ययन का दावा है कि कोरोना के गंभीर संक्रमण के लिए डिमेंशिया और दूसरे मनोविकार (Dementia and other dementias) कारक बन सकते हैं।

    इस संबंध में ब्रेन, बिहेवियर एंड इम्युनिटी पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में उन लोगों का महामारी के दौर में खास ध्यान दिए जाने पर जोर दिया गया है, जो इस तरह के विकारों से पीड़ित हैं। अमेरिका की जॉर्जिया यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ शोधकर्ता कैक्सियोंग ये ने कहा, ‘फिलहाल हम उस तंत्र को नहीं जान पाए हैं, जिसका इस तरह के खतरे से संबंध होता है। हम सिर्फ इतना जानते हैं कि कोरोना रोगियों में इस तरह के संबंध आमतौर पर पाए जा रहे हैं।’

    यह निष्कर्ष करीब एक हजार बीमारियों और कोरोना रोगियों में पाए गए खास तरह के दो जीन के विश्लेषण के आधार पर निकाला गया है। विश्लेषण के आधार पर यह जाहिर हुआ कि आनुवांशिक कारकों के चलते कुछ लोगों में कोरोना संक्रमण के गंभीर होने का खतरा उच्च हो सकता है।

    शोधकर्ताओं ने अध्ययन में एसीई2 और टीपीएमपीआरएसएस2 नामक दो जीन पर गौर किया। मानव कोशिकाओं में कोरोना के दाखिल होने में इन दोनों जीन की अहम भूमिका होती है। शोधकर्ताओं ने बताया कि कोरोना रोगियों में टीपीएमपीआरएसएस2 जीन आमतौर पर पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मनोविकारों और कोरोना संक्रमण के बीच संबंध को समझने के लिए अभी और अध्ययन की जरूरत है।

    Share:

    मोदी सरकार करेगी दस लाख टन आलू का आयात

    Sat Oct 31 , 2020
    नई दिल्ली । केन्द्र सरकार (Modi government) ने घरेलू बाजार में आलू की उपलब्धता बढ़ाने के लिए 10 लाख टन आलू के आयात (import one million tonnes of potato)की अनुमति दी है और इसके साथ ही आलू पर आयात शुल्क 30 प्रतिशत से घटाकर दस प्रतिशत कर कर दिया गया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved