नई दिल्ली। पीएनबी बैंक (PNB Bank) में हजारों करोड़ के घोटाले का आरोपी हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) के डोमिनिका (Dominica) में पकड़े जाने के बाद नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। एंटीगुआ के प्रधानमंत्री (Prime Minister of Antigua) ने आशंका जताई है कि डोमिनिका (Dominica में मेहुल गर्लफ्रेंड (Girlfriend) के चक्कर में पकड़ा गया है। मालूम हो कि एंटीगुआ (Antigua) की नागरिकता ले चुका मेहल चोकसी (Mehul Choksi) गायब हो गया था, जिसके बाद वह डोमिनिका में पकड़ा गया है। बीती रात मेहुल चोकसी की तस्वीर भी सामने आई थी, जिसमें उसके हाथों में चोट के निशान थे और आंखें लाल थीं।
एंटीगुआ न्यूज रूम के अनुसार, एंटीगुआ और बारबुडा के प्रधानमंत्री गेस्टन ब्राउन ने बताया है कि हो सकता है कि मेहुल चोकसी अपनी गर्लफ्रेंड को डोमिनिका रोमांटिक ट्रिप पर लेकर गया हो, जहां पर पकड़ा गया। इससे पहले, ब्राउन ने यह भी बताया था कि भारत ने मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण दस्तावेज के साथ एक निजी विमान को डोमिनिका भेजा है। हालांकि, भारतीय अधिकारियों ने इस बारे में आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। कतर एयरवेज का एक निजी विमान डोमिनिका में डगलस-चार्ल्स हवाई अड्डे पर उतरा है, जिसके बाद चोकसी के प्रत्यर्पण को लेकर अटकलें लगने लगीं। ब्राउन ने रेडिशा शो में बताया कि चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए जरूरी दस्तावेज लेकर विमान भारत से आया है।
कतर की एक्जीक्यूटिव उड़ान ए7सीईई के सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इस विमान ने 28 मई को तड़के तीन बजकर 44 मिनट पर दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरी और उसी दिन स्थानीय समयानुसार दिन में एक बजकर 16 मिनट पर डोमिनिका पहुंचा। चोकसी ने आरोप लगाया है कि एंटीगुआ और भारतीय की तरह दिखने वाले पुलिसकर्मियों ने उसे एंटीगुआ और बारबुडा में जॉली बंदरगाह से अगवा किया और उसे डोमिनिका ले गए।
चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक से 13,500 करोड़ रुपये की धनराशि का कथित तौर पर गबन किया। नीरव मोदी लंदन की एक जेल में बंद है और वह भारत प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ मुकदमा लड़ रहा है। चोकसी ने 2017 में एंटीगुआ एंड बारबुडा की नागरिकता ली थी और जनवरी 2018 के पहले हफ्ते में भारत से भाग गया था। इसके बाद ही यह घोटाला सामने आया था। दोनों ही सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved