img-fluid

नया इनकम टैक्स बिल लोकसभा में पेश, सदन की कार्यवाही 10 मार्च तक स्थगित

  • February 13, 2025

    नई दिल्ली: नया इनकम टैक्स बिल (आयकर विधेयक, 2025) गुरुवार को लोकसभा में पेश हो गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में बिल को पेश किया. विधेयक को लोकसभा की सेलेक्ट कमिटी को भेजने का प्रस्ताव भी पेश हुआ. कमिटी अगले सत्र के पहले दिन अपनी रिपोर्ट लोकसभा में पेश करेगी. बिल पेश होने के बाद सदन की कार्यवाही को 10 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया. शुक्रवार ( 7 फरवरी) को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में नए आयकर बिल को मंज़ूरी दी गई थी.

    नए विधेयक की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को अपने बजट भाषण में की थी. छह दशक पुराने आयकर अधिनियम 1961 की जगह लेने वाला नया आयकर विधेयक प्रत्यक्ष कर कानूनों को पढ़ने-समझने में आसान बनाएगा, अस्पष्टता दूर करेगा और मुकदमेबाजी को कम करेगा.

    कानून बनने के बाद यह विधेयक छह दशक पुराने आयकर अधिनियम 1961 की जगह लेगा. पहले का कानून समय के साथ और विभिन्न संशोधनों के बाद जटिल हो गया है. सरकार की ओर से प्रस्तावित नए कानून में, आयकर अधिनियम, 1961 में उल्लिखित पिछले वर्ष (FY) शब्द को बदलकर कर वर्ष कर दिया गया है. इसके साथ ही मूल्यांकन वर्ष (AY) की अवधारणा को समाप्त कर दिया गया है.

    आयकर विधेयक, 2025 में 536 धाराएं शामिल हैं, जो वर्तमान आयकर अधिनियम, 1961 के 298 धाराओं से अधिक हैं. मौजूदा कानून में 14 अनुसूचियां हैं जो नए कानून में बढ़कर 16 हो जाएंगी. नए आयकर विधेयक में भी अध्यायों की संख्या 23 ही रखी गई है. जबकि पृष्ठों की संख्या काफी कम होकर 622 हो गई है, जो वर्तमान के भारी-भरकम अधिनियम का लगभग आधा है, जिसमें पिछले छह दशकों में किए गए संशोधन शामिल हैं.

    Share:

    ग्वालियर में दिनदहाड़े बच्चे का अपहरण, स्कूल जाते वक्त मां के हाथ से छीन ले गए बदमाश

    Thu Feb 13 , 2025
    ग्वालियर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) जिले में दिनदहाड़े उप नगर मुरार (Morar) से शक्कर कारोबारी राहुल गुप्ता के बेटे (Son) का अपहरण (Kidnapped) कर लिया गया है. बदमाशों ने अपहरण की वारदात को उसे समय अंजाम दिया जब कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी बेटे को छोड़ने स्कूल जा रहीं थी. पुलिस से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved