इंदौर। नगर निगम की टीम ने आज सुबह-सुबह लालाराम नगर में बनाए गए नए होस्टल पर नक्शे के विपरीत निर्माण को लेकर कार्रवाई का अभियान शुरू किया। नए होस्टल की पूरी सूरत ही बिगाड़ दी गई। पिछले कुछ दिनों से नगर निगम द्वारा शहर में बनाए जा रहे अवैध होस्टलों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान शुरू किया गया है। इससे पहले भी भंवरकुआं, पीपल्यापाला और अन्य क्षेत्रों में अवैध रूप से बनाए गए होस्टलों पर कार्रवाई कर उन्हें ढहा दिया गया था। नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा के निर्देश पर आज सुबह उपायुक्त लता अग्रवाल और निगम अधिकारी विनीत तिवारी ने झोन 11 के अंतर्गत लालाराम नगर में बनाए जा रहे नए होस्टल पर कार्रवाई की।
अधिकारियों के मुताबिक यह होस्टल किसी जायसवाल परिवार का है और 38, लालाराम नगर के नाम से निर्माण की अनुमति ली गई थी, लेकिन आवासीय अनुमति के नाम पर वहां नक्शे के विपरीत होस्टल बनाया जा रहा था और कई हिस्सों में अवैध रूप से निर्माण भी कर लिए गए थे, जिस पर तीन पोकलेन, एक जेसीबी की मदद से कार्रवाई कर नए होस्टल के कई हिस्से ढहा दिए गए। सुबह 6 बजे से कार्रवाई शुरू हुई और दो से तीन घंटे तक यह अभियान चलता रहा। इस दौरान वहां कोई भी कार्रवाई का विरोध करने नहीं पहुंचा। बताया जाता है कि आने वाले दिनों में होस्टल शुरू किया जाना था और इस मामले को लेकर रहवासियों ने भी शिकायत की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved