img-fluid

इजरायल के लिए नया सिर दर्द, इराकी संगठन ने अशदोद बंदरगाह पर हमले का किया दावा

January 23, 2024

डेस्क: इजरायल और हमास युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इजयरायल के खिलाफ अब ईराक भी सामने आ गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक ईराकी समूह ने दक्षिणी इजरायल स्थित अशदोद बंदरगाह को निशाना बनाने का दावा किया है.

ईराक में इस्लामिक संगठन ने अपने दावों के समर्थन में इजरायल के बंदरगाह पर ड्रोन हमले का एक वीडियो जारी किया है. यह हमला ईराकी समूह द्वारा गोलान हाइट्स में इजरायली बलों को निशाना बनाने के कुछ ही दिनों बाद हुआ है. इस मामले पर अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. इजरायली अधिकारियों और मीडिया ने भी हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामिक समूह ने गाजा में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए इजरायली ठिकानों को निशाना बनाकर कई जवाबी हमले किए हैं. इस महीने की शुरुआत में ईराकी इस्लामिक रेसिस्टेंस ने भी इजरायल के हाइफ़ा बंदरगाह को मिसाइल से निशाना बनाने की जिम्मेदारी ली थी.


अंसार अल्लाह समूह ने कर रहा सशस्त्र लामबंदी- रिपोर्ट
हौथिस के नाम से प्रख्यात अंसार अल्लाह समूह ने यमन में एक मेगा-सशस्त्र लामबंदी शुरू की है. एक रिपोर्ट के मुताबिक समूह इजरायल और अमेरिका के खिलाफ अपनी लड़ाई में शामिल होने के लिए हजारों यमनियों की भर्ती कर रहा है. इनका कहना है कि इजरायल जबतक हमास के खिलाफ जंग बंद करेगा, तबतक इजरायल पर हमला करते रहेंगे.

कथित तौर पर हौथिस ने अपने नए लड़ाकों को इजरायली और अमेरिकी सेनाओं से लड़ने के लिए प्रशिक्षित किया है. सना में हौथी मिशन में शामिल हुए नए लड़ाकों का भारी जमावड़ा देखा गया. इससे जुड़ा एक वीडियो भी साझा किया गया है.

Share:

सूख गए पैसेंजर्स के प्राण, जब विमान में दिखी ये चीज; रद्द हुई उड़ान

Tue Jan 23 , 2024
नई दिल्ली: 41 साल के एक व्यक्ति के उस वक्त हाथ-पैर फूल गए, जब उसने उड़ान भरने वाले विमान के पंख पर लगा बोल्ट गायब पाया. शख्स अपनी पत्नी के साथ न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरने वाला था, जब यह भयावह घटना घटी. इसके बाद उसने फौरन क्रू मेंबर को इसकी जानकरी दी, जिसके बाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved