• img-fluid

    हज की नई पॉलिसी जारी, इंदौर भोपाल से भी हज पर जा सकेंगे यात्री

  • December 01, 2023

    • कोई बड़ी राहत नहीं, पुराने नियमों को ही तय कर दिया हज कमेटी ने

    इंदौर। भारत सरकार ने हज यात्रा को लेकर नई पॉलिसी जारी कर दी है। हालांकि इस बार की पॉलिसी में नया कुछ नहीं है। इंदौर और भोपाल से भी एम्बारकेशन पाइंट रखे गए हैं, जहां से जाने के लिए हज यात्री आवेदन पत्र में विकल्प ले सकते हैं।
    कुल 25 एम्बारकेशन पाइंट रखे गए हैं। हालांकि इंदौर और भोपाल से जाना यात्रियों के लिए महंगा साबित होता है, इसलिए अधिकांश यात्री मुंबई से ही हज जाने के लिए फ्लाइट का ऑप्शन चुनते हैं। इस साल भी हज पर जाने वालों ने मुंबई का ही ऑप्शन चुना था और गए भी वहीं से। हालांकि नई पॉलिसी में किसी प्रकार की रियायत की घोषणा नहीं की गई है।


    पुराने नियमों को ही माध्यम बनाकर तय कर दिया गया है। इसके बाद सेन्ट्रल हज कमेटी द्वारा स्टेट हज कमेटी को पत्र लिखकर हज की तैयाािरयों के संबंध में जानकारी ली जाएगी और तारीखों की घोषणा की जाना है। हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष फारूक राइन ने बताया कि अगले साल हज पर जाने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी, इसलिए कोटा भी ज्यादा मिलने की उम्मीद हैं। अगर सरकार उनका कोटा बढ़ा दें तो जितने लोग वेटिंग लिस्ट में हज यात्रा का फार्म भरकर बैठे हैं, उन्हें लाभ मिलेगा।

    Share:

    लालबाग में अब शुरू होगा एंटिक्स का रेस्टोरेशन

    Fri Dec 1 , 2023
    साढ़े सात सौ से ज्यादा एंटिक्स मौजूद हैं लालबाग में इंदौर। इंदौर के लालबाग (Lalbagh) में चल रहे काम के बीच अब यहां मौजूद एंटिक्स का रेस्टोरेशन का काम शुरू होगा। इसका काम आईजीएनसीए (इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर द आट्र्स) करेगा। कल यहां के छात्रों ने लालबाग (Lalbagh) और केंद्रीय संग्रहालय (Central Museum) का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved