मुंबई। देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी का कहर बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुक्रवार को सरकार ने 31 मार्च तक के लिए नए प्रतिबंध लगाए हैं। जिसके अनुसार, सभी थिएटर और ऑडिटोरियम केवल 50 फीसदी क्षमता के साथ ही संचालित होंगे। सभी प्राइवेट (Private) दफ्तर भी 50 फीसदी क्षमता के साथ कार्य करेंगे। जबकि मास्क (Mask) का उपयोग अनिवार्य रहेगा।
महाराष्ट्र सरकार के अनुसार, अगर कोई कार्यालय या ड्रामा थिएटर कोरोना के नियमों का उल्लंघन करते पाया गया तो उसे महामारी के काल तक बंद कराया जा सकता है। साथ ही सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालयों के विभाग प्रमुखों से कर्मचारियों की आवश्यक संख्या पर निर्णय लेने के लिए कहा गया है। हालांकि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर 100 फीसदी संख्या के साथ काम कर सकता है। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि इन स्थानों पर ऐसे व्यक्तियों को एकदम प्रवेश न दिया जाए जिन्होंने सही तरीके से मास्क न पहना हो।
महाराष्ट्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए प्रतिबंध के अनुसार, स्क्रीनिंग में टेंपरेचर सही पाए जाने पर ही किसी भी कार्यालय में लोगों को एंट्री दी जाएगी। साथ ही पहले की तरह ही सेनेटाइजर का उपयोग किया जाएगा।
देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 35 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 14 लाख 74 हजार 605 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 35,871 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 171 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 10 लाख 63 हजार 25 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 2 लाख 52 हजार 364 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 59 हजार 216 हो गई है। आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 10,63,379 कोरोना जांच की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved