img-fluid

पाकिस्तान की नई सरकार, ख्वाजा आसिफ संभालेंगे रक्षा मंत्रालय

March 13, 2024

इस्लामाबाद (islamabad)। पाकिस्तान की नई सरकार (new government of pakistan) में ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) रक्षा मंत्रालय संभालेंगे। सरकार में शामिल 19 सदस्यों के शपथ लेने के बाद मंत्रालयों की घोषणा की गई है।

जिओ न्यूज के अनुसार सोमवार को मंत्रालयों का आवंटन किया गया। पूर्व वित्त मंत्री इशाक डार को विदेश मंत्रालय आवंटित किया गया है। बैंकर मोहम्मद औरंगजेब को प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की वित्त टीम का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है।



इसके अलावा पंजाब के पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी को आंतरिक मंत्री नियुक्त किया गया है। नकवी के संसद के ऊपरी सदन के सदस्य के रूप में चुने जाने की भी संभावना जताई गई है।अहद खान चीमा को आंतरिक मंत्री नियुक्त किया गया है। रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ रक्षा उत्पादन और विमानन के अतिरिक्त विभाग भी संभालेंगे। अहसान इकबाल योजना, विकास और विशेष पहल मंत्रालय की बागडोर संभालेंगे। फिलहाल राज्यमंत्री शजा फातिमा ख्वाजा को कोई विभाग नहीं दिया गया है।

Share:

China: हेबेई प्रांत के एक रेस्तरां में हुआ जोरदार धमाका, एक की मौत, 22 से अधिक घायल

Wed Mar 13 , 2024
बीजिंग (Beijing)। चीन के हेबेई प्रांत (Hebei province of China) के सान्हे शहर (Sanhe city.) में बुधवार को एक रेस्तरां में हुए जबरदस्त धमाके (Huge explosions in the restaurant.) में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हुई है, वहीं 22 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बताया गया है कि धमाका इतना तेज था […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved