उज्जैन। उज्जैन से इंदौर जाने के एक नए फोरलेन बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने 1370 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृत प्रदान की है। यह मार्ग उज्जैन के चिंतामन गणेश मंदिर मार्ग से इंदौर एयरपोर्ट तक होगा। उज्जैन-इंदौर के बीच 48 किमी का फोर लेन ग्रीन फील्ड रोड बनेगा।
उज्जैन और इंदौर के बीच नया फोरलेन रोड बनाने के लिए मंजूरी मिल गई है। यह रोड चिंतामन गणेश मंदिर मार्ग से चंद्रावतीगंज, अजनोद, खजूरिया, हातोद, इंदौर में सुपर कॉरिडोर से कनेक्ट होकर इंदौर एयरपोर्ट पहुँचेगा। यह सड़क पीथमपुर के औद्योगिक क्षेत्र को भी जोड़ेगी। प्रस्तावित मार्ग से जुड़े गाँवों में भी तरक्की की राह खुलेगी। नए फारेलेन से जुड़ी जमीन पर स्कूल-कॉलेज, अस्पताल, होटल, गोदाम, पेट्रोल पंप, माल आदि खोलने को कई लोगों ने अभी से जमीन आरक्षित कर ली है। दावा है कि फोरलेन निर्माण के बाद कार-बाइक से उज्जैन-इंदौर की दूरी 30 मिनट में पूरी हो जाएगी। यह मार्ग इंदौर में एयरपोर्ट से सीधे कनेक्ट होगा। इसकी लंबाई करीब 49 किलोमीटर होगी। यानी यात्री इंदौर एयरपोर्ट से सिंहस्थ बायपास फोरलेन सड़क मार्ग से चलकर सीधे महाकाल मंदिर पहुँच सकेंगे। मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) प्रोजेक्ट की विस्तृत कार्य योजना यानी डीपीआर तैयार की है। मोहन कैबिनेट मीटिंग में डीपीआर प्रस्तुत के बाद प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की हैं। उम्मीद हैं कि अगले वर्ष निविदा प्रक्रिया पूरी कर धरातल पर निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
सिंहस्थ बायपास फोर लेन होगा
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved