इंदौर। शहर के कई प्रमुख मार्गों पर तेज यातायात के कारण सडक़ पार करना मुश्किल होता है और ऐसे में कई प्रमुख मार्गो पर बड़े डिवाइडर होने के कारण यह दिक्कत और बढ़ जाती है। ऐसे में नगर निगम उन स्थानों पर फुट ब्रिज बनाने जा रहा है। इसके लिए पहले दौर में तीन इमली, आरएनटी मार्ग यूनिवर्सिटी के समीप और कुछ अन्य स्थानों पर फुट ब्रिज के लिए टेंडर जारी कर चुका है। सबसे ज्यादा दिक्कत आरएनटी मार्ग विश्वविद्यालय के समीप और जीडीसी कॉलेज कर्बला रोड पर होती है, जहां बड़ी संख्या में छात्राएं और कई लोग सडक़ पार करने के लिए मशक्कत करते हंै।
दोनों ओर की सडक़ों से यातायात का आवागमन इतना तेज रहता है कि सडक़ पार करना मुश्किल होता है। ऐसे में अब नगर निगम इन स्थानों पर फुट ब्रिज बनाने जा रहा है। काफी समय से वहां फुट ब्रिज बनाने की मांग होती रही है। अधिकारियों ने उक्त क्षेत्रों के कई लोगों की शिकायतों के बाद वहां मौका निरीक्षण भी किया था और उसके बाद वहां फुट ब्रिज बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक इसके अलावा एमवाय अस्पताल दवा बाजार के समीप, तीन इमली चौराहा रिंग रोड चौराहा के समीप भी फुट ब्रिज बनाए जाएंगे, ताकि वहां लोगों को आवागमन में दिक्कत न हो। आज चारों फुट ब्रिज के टेंडर निगम के ब्रिज सेल द्वारा जारी किए गए हैं और इस पर कितनी लागत आएगी, इसका खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन टेंडर की प्रक्रिया जल्द पूरी करते ही काम शुरू कराया जाएगा। इससे पहले निगम द्वारा शहर के 56 दुकान, एमजी रोड, कलेक्टोरेट सहित कई स्थानों पर फुट ब्रिज बनाए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved