देवास से पहले हो रहा है निर्माण, देवास-उज्जैन-गरोठ हाईवे से जोड़ेगा
इंदौर। इंदौर (Indore)-देवास (Dewas) सिक्स लेन हाईवे (Highway) पर बीते कई महीनों से एक नया फ्लायओवर (Flyover) बनाया जा रहा है। नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (National Highways Authority of India) (एनएचएआई) इसका निर्माण देवास से ठीक पहले कर रहा है। फ्लायओवर का निर्माण निर्माणाधीन देवास-उज्जैन-गरोठ फोरलेन हाईवे से कनेक्टिविटी देने के लिए करवाया जा रहा है, जो गरोठ में दिल्ली-मुंबई एसप्रेस-वे से जुड़ेगा।
फ्लायओवर (Flyover) बनने से एक्सप्रेस-वे या गरोठ-उज्जैन की ओर से आने वाले वाहन देवास-इंदौर की हाईवे की तरफ ऊपर से जा सकेंगे। इससे जंक्शन पर वाहन गुत्थम-गुत्था नहीं होंगे। बीते छह से आठ महीने से इसका काम हो रहा है और माना जा रहा है कि साल के अंत तक टू लेन फ्लायओवर बनकर तैयार हो जाएगा। फ्लायओवर के मध्य भाग के ज्यादातर पिलर बनाए जा चुके हैं और अब स्लैब के माध्यम से उन्हें जोडऩे का काम तेजी से हो रहा है। फिलहाल ब्रिज की दोनों भुजाओं का काम तेजी से हो रहा है, साथ ही एप्रोच रोड भी बनाई जा रही है। निर्माण कार्य के दौरान कुछ हिस्से में फिलहाल ट्रैफिक डायवर्शन भी किया गया है, जो फ्लायओवर तैयार होने के बाद खत्म कर दिया जाएगा।
इंदौर तरफ से जाने वाले वाहन नीचे से जाएंगे
इंदौर तरफ से जिन वाहन चालकों को उज्जैन-गरोठ या दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Expressway) की तरफ जाना है, वे फ्लायओवर के नीचे बनी सडक़ से बाएं मुडक़र नए ग्रीनफील्ड हाईवे में दाखिल हो सकेंगे, जबकि विपरीत दिशा से इंदौर की ओर आने वाले वाहन फ्लायओवर चढक़र इंदौर की ओर उतर सकेंगे। इस तरह इस फ्लायओवर का उपयोग केवल गरोठ से इंदौर की ओर आने वाले वाहन ही कर सकेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved