• img-fluid

    इंस्टाग्राम पर आया नया फीचर, अब एडिट कर पाएंगे अपना मैसेज, जानिए कैसे?

  • February 02, 2024

    नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) ने अपने यूजर्स को एक नया गिफ्ट (new gift) दिया है. अब इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) पर आप कोई मैसेज भेजने के बाद उसमें बदलाव कर पाएंगे. इंस्टाग्राम ने इस फीचर के बारे में जानकारी दी है, जिसमें कहा गया है कि अब कोई भी यूजर मैसेज भेजने के बाद 15 मिनट के अंदर उसमें बदलाव कर सकता है. इससे उन लोगों को बेहद लाभ होगा, जो मैसेज भेजते समय उसमें कोई गलती कर जाते हैं. मैसेज में एडिट करने का फीचर व्हाट्सऐप और टेलीग्राम जैसे सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पहले से ही चला रहे हैं. अब इंस्टाग्राम भी उनकी कतार में शामिल हो गया है.

    हालांकि इंस्टाग्राम पर किसी को भेजे गए मैसेज में यदि आप बदलाव करते हैं यानी उसे एडिट करते हैं तो इसकी जानकारी सामने वाले को मिल जाएगी. दरअसल एक बार आपके मैसेज को मॉडिफाई कर देने पर वह चैटबॉक्स में ‘एडिटेड’ लेबल के साथ दिखाई देने लगा. यदि आप भी जानना चाहते हैं कि इंस्टाग्राम पर आप अपना कोई मैसेज किस तरह से एडिट कर पाएंगे तो हम आपको इसकी step-by-step guide आपके लिए पेश कर रहे हैं.


    सबसे पहले आप इंस्टाग्राम ऐप को खोलिए और उसमें मैसेज बॉक्स के अंदर जाएं. मैसेज बॉक्स में जिस मैसेज में बदलाव करना है, उस पर जाकर क्लिक कीजिए. मैसेज पर क्लिक करने के बाद उसे कुछ देर तक दबाए रखें. सामने आने वाले ऑप्शंस में से Edit सलेक्ट करें और मैसेज टेक्स्ट में सुधार कर लें. सुधार करने के बाद यदि आप मैसेज में हुए बदलाव से संतुष्ट हैं तो दोबारा Send पर क्लिक करें. Send पर क्लिक करने के बाद एडिट विंडो बंद हो जाएगी और आपका मैसेज अपडेट हो जाएगा. याद रहे कि यह काम मैसेज भेजने के 15 मिनट के अंदर ही करना होगा. यदि आपने यह काम तय टाइम लिमिट में नहीं किया तो फिर एडिट फीचर काम नहीं करेगा.

    आपको ध्यान रखना होगा कि मैसेज में बदलाव होने के बाद उस पर Edited लेबल लगा आएगा. यह हो सकता है कि सामने वाले ने एडिट होने से पहले ही आपका मैसेज पढ़ लिया हो. ऐसे में उसके इनबॉक्स में आपके एडिटेड मैसेज का नोटिफिकेशन Unread के तौर पर पहुंचेगा. यदि आपके Edited मैसेज को लेकर कोई रिपोर्ट की जाती है तो रिपोर्ट में उसके साथ एडिट हिस्ट्री भी जुड़ेगी. आप उस मैसेज को एडिट नहीं कर पाएंगे, जिसमें किसी को मेंशन किया गया होगा, लेकिन आप उसे Unsend कर सकते हैं. कोई भी मैसेज अधिकतम 5 बार ही एडिट किया जा सकता है यानी इसके बाद उसमें बदलाव नहीं होगा.

    Share:

    CM केजरीवाल के घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, जानिए क्या है मामला

    Fri Feb 2 , 2024
    नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम (Delhi Police Crime Branch team) शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) के आवास पहुंची. क्राइम ब्रांच के एसीपी (ACP of Crime Branch) एक मामले में नोटिस देने केजरीवाल के घर पहुंचे (Reached Kejriwal’s house to give notice) हैं. दिल्ली पुलिस की एक टीम केजरीवाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved