नई दिल्ली। व्हाट्सऐप (whatsapp) अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स (new features) लेकर आता रहता है जिससे कि यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिलती है।वॉट्सएप (WhatsApp) समय-समय पर नए अपडेट्स जारी करता रहता है। आज हम आपको वॉट्सएप के आने वाले एक अपडेट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको इमोजी शेयर करने का एक अलग तरीका मिल जाएगा। आपको इस अपडेट में इमोजी शॉर्टकट्स (Emoji shortcuts in update) दिए जाएंगे।जानकारी के मुताबिक वॉट्सएप एक नया अपडेट लेकर आ रहा है जिसमें इमोजी का इस्तेमाल करने के लिए आपको नए इमोजी शॉर्टकट्स (emoji shortcuts) दिए जाएंगे।
अगर आप इमोजी यूज करते हैं और किसी से बात करते समय एक ऐसे इमोजी का इस्तेमाल कर रहे हैं जो आपके हाल ही में यूज किये गए इमोजी में नहीं है, तो आपको आम तौर पर इमोजी सेक्शन (emoji section) में जाकर इमोजी के कीवर्ड्स टाइप (emoji keyword type) करने होते हैं। अगर आप अब मैसेज करते समय कोई इमोजी ढूंढना चाहते हैं, तो आपको इमोजी सेक्शन में जाकर उसे ढूंढना नहीं पड़ेगा। अब आप अपनी पसंद के इमोजी को अपने मैसेज टायपिंग बॉक्स में ही कीवर्डस डालकर, सामने आए उसके शॉर्टकट्स (Shortcuts) पर क्लिक कर सकते हैं। वॉट्सएप ने इमोजी शॉर्टकट्स वाले इस फीचर को वॉट्सएप के डेस्कटॉप वर्जन यानी वॉट्सएप वेब (whatsapp web) के लिए कुछ समय पहले ही जारी कर दिया था। साथ ही, इस नए अपडेट को वॉट्सएप के सभी बीटा यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जा चुका है। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास बस वॉट्सएप बीटा होना चाहिए और आपका वॉट्सएप बीटा लेटेस्ट वर्जन पर अपडेटेड होना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved