img-fluid

WhatsApp ला रहा है नया फीचर, बिना फोन नम्बर दिखे हो सकेगी चेटिंग

September 24, 2024

मुंबई। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि वॉट्सऐप (WhatsApp) यूजरनेम फीचर पर काम कर रहा है। अब इसी फीचर को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप जल्द ही यूजर्स के लिए पिन सपोर्ट के साथ अडवांस यूजरनेम फीचर रोलआउट करने वाला है। इस नए फीचर को WABetaInfo ने गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.18.2 में देखा है। वॉट्सऐप में आने वाले इन फीचर्स के स्क्रीनशॉट को WABetaInfo ने एक X पोस्ट में शेयर किया है।



फोन नंबर की प्राइवेसी के लिए तगड़ा फीचर
शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप इस फीचर को देख सकते हैं। इस स्कीनशॉट में आप देख सकते हैं कि वॉट्सऐप फोन नंबर की प्राइवेसी के लिए अडवांस यूजरनेम फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। इस फीचर के रोलआउट होने के बाद लोग आपके यूजरनेम के जरिए आपसे वॉट्सऐप पर कनेक्ट हो सकेंगे। यह कमाल का फीचर है, जो फोन नंबर शेयर करने की जरूरत को खत्म करेगा। यह फीचर वॉट्सऐप पर नए लोगों से होने वाली चैटिंग में काफी काम आएगा क्योंकि आपका फोन नंबर सामने वाले को पता नहीं चल पाएगा। ध्यान रहे कि जिन लोगों के पास आपका फोन नंबर पहले से है, वे लोग इस फीचर के ऐक्टिवेट होने के बाद भी आपका नंबर देख सकेंगे।

पिन कोड से और सेफ होगा यूजरनेम
कंपनी यूजर्स की प्राइवेसी को और बेहतर बनाने के लिए यूजरनेम फीचर के लिए ऑप्शनल PIN कोड फीचर भी डिवेलप कर रही है। यह पिन यूजरनेम को अडिशनल प्राइवेसी देगा, ताकि नए लोग आपके नंबर को देख न पाएं। यूजरनेम को चार अंक वाले पिन से हाइड किया जा सकेगा। इस पिन को आप अपने उन लोगों से साथ शेयर कर सकेंगे, जिन्हें आप अपना नंबर दिखाना चाहते हैं। हालांकि, यहां आपको ध्यान रखना है कि आप पिन बताते वक्त अपनी प्राइवेट इन्फर्मेशन जैसे टू-स्टेप वेरिफिकेशन को न शेयर कर दें।

बिना पिन जानें अनजान सेंडर नहीं भेज पाएगा मेसेज
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप पर आने वाले अनचाहे और अनजान नंबर से आने वाले नए मेसेज आपको एक बार में रिसीव नहीं होंगे। पिन फीचर ऐक्टिवेट होने के बाद आपके यूजरनेम को पहली बार कॉन्टैक्ट करने के लिए सेंडर को पिन की जरूरत पडे़गी। आप सेंडर को अपना पिन शेयर करेंगे तभी आपको उसके मेसेज रिसीव होंगे। ध्यान रहे कि पिन फीचर उन कॉन्टैक्ट्स के लिए काम नहीं करेगा, जिनसे आपकी बातचीत पहले से हो रही है। कंपनी इस फीचर को अभी डिवेलप कर रही है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।

Share:

सेहतमंद रहने के लिए सही खानपान बेहद जरूरी, डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड

Tue Sep 24 , 2024
अक्सर महिलाएं अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाह हो जाती हैं। कई मामलों में महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले ज्यादा ऊर्जा और अच्छी डाइट की जरूरत होती है। हर महीने पीरियड्स(periods), प्रेग्नेंसी से लेकर मेनोपॉज तक महिलाओं की जिंदगी में कई तरह के बदलाव आते हैं। इस दौरान शरीर में हार्मोनल (hormonal) बदलाव, पोषक तत्वों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved