• img-fluid

    WhatsApp में नया फीचर ; अब एक साथ 32 लोग कर सकेंगे ग्रुप कॉल

  • April 24, 2022

    नई दिल्ली । WhatsApp अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को मजेदार बनाने के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। इसी कड़ी में कंपनी अब एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रही है।
    बता दें कि मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग एप WhatsApp ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है। नए अपडेट के बाद यूजर्स अब WhatsApp पर एक साथ 32 लोगों के साथ ग्रुप कॉल कर सकेंगे। नया फीचर व्हाट्सएप कम्युनिटी फीचर का ही विस्तार है।
    WhatsApp ने इससे पहले 2022 में ग्रुप कॉलिंग की संख्या को 4 से बढ़ाकर 8 किया था। नए अपडेट के साथ नई डिजाइन भी सामने आई है। इसके अलावा स्टीकर्स की जगह भी बदली गई है। नए अपडेट के साथ गायब होने वाले मैसेज को भी सेव करने का विकल्प मिला है।



    बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप के 32 लोगों के ग्रुप कॉल वाले फीचर्स को आईफोन के वर्जन v22.8.80 और एंड्रॉयड के वर्जन v2.22.9.73 पर देखा जा सकता है। आईफोन के लिए नए अपडेट के साथ WhatsApp v22.8.80 एप स्टोर पर रिलीज हो गया है। इस वर्जन के साथ स्पीकर हाई-लाइट, वॉयस मैसेज का विजुअलाइजेशन और स्टीकर का अपडेट मिलेगा। WhatsApp ने इन सभी फीचर्स के बारे में पिछले सप्ताह ही घोषणा की है। टेलीग्राम में ग्रुप कॉल के लिए कोई लिमिट नहीं है।

    इन सभी नए फीचर्स के बारे में WABetaInfo ने जानकारी दी है। ये सभी फीचर्स फिलहाला बीटा वर्जन पर ही हैं। नए अपडेट के साथ स्टेटस के लिए भी नया प्राइवेसी फीचर मिलेगा। नए अपडेट के बाद यूजर्स अपनी फोटो का इस्तेमाल भी स्टीकर्स के लिए कर सकते हैं।

    एंड्रॉयड के बीटा वर्जन v2.22.10.9 के साथ पहले के मुकाबले अधिक इमोजी और इमोजी रिएक्शन का भी विकल्प मिलेगा। वहीं आईओएस के v22.9.0.70 बीटा वर्जन के साथ प्राइवेसी के लिए एडवांस फीचर्स भी मिलेंगे। दोनों एप के नए अपडेट के साथ व्हाट्सएप एप की डिजाइन और इंटरफेस में भी बदलाव देखने को मिलेगा।

    Share:

    दिल्ली में कोरोना से नहीं, अन्य कारणों से हुंईं 70% मौतें, डेथ ऑडिट कमेटी की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

    Sun Apr 24 , 2022
    नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi) में ज्यादातर मौत (death) के पीछे कोरोना (corona) महज एक संयोग रहा। डेथ ऑडिट कमेटी (death audit committee) की एक रिपोर्ट के अनुसार राजधानी के अस्पतालों में मरने वालों के जब चिकित्सीय दस्तावेज की समीक्षा की गई तो पता चला कि बहुत कम लोगों की मौत में कोरोना संक्रमण (corona […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved