• img-fluid

    WhatsApp पर आ रहा नया फीचर, यूजर्स बिना फोन नंबर के कर सकेंगे चैटिंग

  • September 19, 2024

    नई दिल्ली। मेटा की ओनरशिप (Ownership of Meta) वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म (Messaging platform) WhatsApp में लगातार नए फीचर्स (New features) मिलते रहते हैं और अब एक नया सुरक्षा फीचर इसका हिस्सा बनाया जा रहा है। नया फीचर (New features) मिलने के बाद यूजर्स बिना अपना नंबर शेयर किए केवल यूजरनेम की मदद से चैटिंग (Chatting with username.) कर पाएंगे। इस तरह चैटिंग के लिए यूजर्स को एक PIN एंटर करना होगा, जो तय करेगा कि चैटिंग सुरक्षित हो।


    वॉट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स की जानकारी देने वाली ब्लॉग साइट WABetaInfo ने बताया है कि जल्द मेसेजिंग ऐप में Username और PIN फीचर मिलने लगेगा। इस फीचर के साथ यूजर्स बिना अपना कॉन्टैक्ट नंबर सामने वाले के साथ शेयर किए, उसके साथ चैटिंग शुरू कर सकेंगे। आइए जानते हैं कि नया फीचर कैसे काम करेगा।

    ऐसे काम करेगा यूजरनेम फीचर
    वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.24.18.2 में नए सुरक्षा फीचर्स यूजरनेम और PIN की जानकारी मिली है। नया यूजरनेम फीचर ठीक इंस्टाग्राम यूजरनेम की तरह काम करेगा। यानी कि वॉट्सऐप यूजर्स अपना यूनीक यूजरनेम क्रिएट कर सकेंगे और इसे बाकियों के साथ शेयर करते हुए चैटिंग शुरू कर पाएंगे। उन्हें अपना नंबर नहीं शेयर करना होगा।

    पिन एंटर करने के बाद होगी चैटिंग
    यूजर्स को नई सिक्योरिटी लेयर के लिए 4 डिजिट का एक पिन भी क्रिएट करना होगा। जब भी कोई यूजरनेम की मदद से आपको मेसेज भेजना चाहेगा और चैटिंग शुरू करना चाहेगा तो उसे यह 4 डिजिट पिन एंटर करना होगा। इस तरह किसी यूजरनेम के लीक या शेयर होने पर ढेर सारे अनजान लोगों के मेसेजेस आने की टेंशन नहीं रहेगी।

    अगर सामने वाले के पास आपका कॉन्टैक्ट नंबर है तो उसे यूजरनेम या फिर पिन की जरूरत नहीं होगी। आपको बताते चलें, फिलहाल नया फीचर डिवेलपमेंट मोड में है और अगले कुछ सप्ताह में इसे स्टेबल वर्जन का हिस्सा बनाया जा सकता है। पहले इसे बीटा वर्जन में टेस्ट किया जाएगा और बाद में सभी को इसका फायदा मिलेगा।

    Share:

    गरीब का पराठा और ब्यूरोक्रेसी को संदेश

    Thu Sep 19 , 2024
    – ऋतुपर्ण दवे कभी-कभी बहुत मामूली सी बातें न केवल हर कहीं चर्चा का विषय बन जाती हैं बल्कि इतनी भावुक और प्रभावी कर जाती हैं कि पूछिए मत। लेकिन जब मामला विनम्रता, सहजता और गरीब की पोटली में बंधे पराठे खुलवा कर एक टुकड़ा खाने का हो तो दिल को छू ही जाएगी। उसमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved