WhatsApp वाट्सएप जल्द ही एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइसों के बीच चैट हिस्ट्री माइग्रेशन का तरीका जल्द लाने वाला है। कंपनी इस पर काफी समय से काम चल रहा है, हालांकि WhatsApp समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए फीचर्स अपडेट करता रहता है जिससे उन्हें बेहतर से बेहतर चैटिंग एक्सपीरियंस मिल सके।
बता दें कि खबर है कि कंपनी नए विंडोज ऐप के लिए बीटा अपडेट रोल आउट करने वाली है। अपडेट वर्जन ऐप को 2.2203.3.0 तक लाता है। WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म बीटा अपडेट के साथ एनिमेशन लाकर यूजर इंटरफेस के कुछ एलिमेंट में सुधार कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप बीटा यूजर्स के लिए सबसे ऊपर सेटिंग आइकन में एक छोटा सा एनिमेशन जोड़ रहा है। यूडब्ल्यूपी 2.2201.2 अपडेट के बाद ऐप के कुछ एलिमेंट ने विंडोज यूआई लाइब्रेरी 2.7 से नियमों का पालन करना शुरू कर दिया है, जिसके बाद एनीमेशन आता है।
आपको बता दें कि WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए वीडियो के अनुसार, बीटा यूजर्स अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद व्हाट्सऐप सेटिंग्स आइकन पर टैप कर नया एनीमेशन देख पाएंगे। यह ध्यान देने योग्य है कि व्हाट्सऐप सेटिंग्स के बीच नेविगेट करने पर यूजर्स को एक और एनीमेशन दिखाई देगा, हालांकि यह एक मामूली अपडेट की तरह लग सकता है, यह प्लेटफॉर्म के लिए नए यूजर इंटरफेस के साथ दूसरा बीटा अपडेट है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved