नई दिल्ली। अगर आप भारतीय रेल (Indian Rail) में यात्रा कर रहे है और आपको गर्मागम भोजन की जरूरत है तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि ट्रेन में पका हुआ गरमा गरम खाना मिल सकेगा। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन या आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अपने किचन को आज से खोल दी है। यानि कि रविवार से रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों को गरमा गरम खाना खाने को मिलेगा।
आज माननीय राज्य मंत्री रेल, कोयला और खनन, भारत सरकार, श्री @raosahebdanve द्वारा पुणे रेलवे स्टेशन से रामपथ यात्रा स्पेशल ट्रेन को वेबलिंक द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। pic.twitter.com/Rem1vlnoio
— IRCTC (@IRCTCofficial) November 27, 2021
बता दें कि भारतीय रेलवे द्वारा लंबी दूरी की ट्रेन के मुसाफिरों को फिर से गर्मा-गर्म खाना मिलेगा। अब उन्हें पैक्ड फुड की जगह किचेन में पकाया हुआ ताजा खाना परोसा जाएगा। एसी फर्स्ट के यात्रियों को तवे वाली गर्मा-गर्म रोटी भी दी जाएगी। रविवार को प्रीमियम ट्रेनों में शुमार भोपाल शताब्दी, लखनऊ शताब्दी, कालका शताब्दी और श्रीमाता वैष्णव देवी जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में आईआरसीटीसी यात्रियों को उनके सीट पर खाना परोसेगा। इसके अलावा जयपुर डबल डेकर, संगमित्र, अर्चना एक्सप्रेस, धनबाद-आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस, हीराकुंड एक्सप्रेस समेत 20 ट्रेन में खाने की आपूर्ति की जाएगी। इसकी गाइड लाइन जारी कर दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved