• img-fluid

    उम्मीदवारों के नए चेहरे बने चुनौती, दम लगा रहे शीर्ष नेता

  • October 18, 2021

    • उपचुनाव का घमासान पहुंचा चरम पर…आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज

    भोपाल। प्रदेश में हो रहे उपचुनाव (By-Election) में भले ही मुकाबला भाजपा और कांग्रेस (BJP & Congress) के बीच है, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) की साख दांव पर है। इस कारण चुनावी मैदान में शीर्ष नेताओं ने मोर्चा संभाल लिया है। साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। दरअसल, चारों सीटों पर पार्टियों ने नए चेहरों पर दांव लगाया है। इसलिए शीर्ष नेताओं के सामने चुनौती खड़ी हो गई है।

    कांग्रेस को वोट देने का मतलब, 2 साल बर्बाद करना: शिवराज
    निवाड़ी के पृथ्वीपुर जनसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिरकत की। सभा में सीएम ने कहा कि इस बार चूक मत कर देना, इतने रिकॉर्ड वोटों से शिशुपाल को जिताओ कि नरेंद्र मोदी तक इस जीत की धमक पहुंच जाए। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने पीएम नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि हम गारंटर हैं, विकास की गारंटी लेते हैं, बड़ी चीज है। कहना चाहता हूं किसी से डरने की जरूरत नहीं है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठे हैं, यहां मामा शिवराज सिंह चौहान बैठा है। इस सरकार में सबसे पहले हक है गरीबों का, किसानों का। अच्छे-अच्छे जो अपने आप को दबंग कहते थे, इंदौर-भोपाल में भागते फिर रहे हैं। हम स्वाभिमान के साथ जिएंगे। सीएम ने कहा कि आपको विश्वास दिलाता हूं, आपका मान-सम्मान और स्वाभिमान कभी जाने नहीं दूंगा। क्या कांग्रेस सिंचाई की व्यवस्था कर सकती है। कांग्रेस को वोट देना, मतलब 2 साल बर्बाद करना।

    बुंदेलखंड पैकेज का रूपया कहां गया: कमलनाथ
    निवाड़ी के पृथ्वीपुर जनसभा में पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिरकत की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा हमारे बुंदेलखंड की इतनी बड़ी योजनाएं थीं, कहां गया यह रुपए। कोई बता सकता है, कहां गया। उन्होंने कहा बुंदेलखंड पैकज भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। भ्रष्टाचार करने वाले दूसरों को कोस रहे हैं। कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम भ्रष्टाचार की जांच कराएंगे।
    पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम एक असली लोकायुक्त बनाएंगे। यह नकली लोकायुक्त नहीं। इसका चयन हमारे देश के प्रसिद्ध डॉक्टर, वकील, शिक्षक करेंगे। सरकार नहीं करेगी।

    15 साल में पृथ्वीपुर क्षेत्र को क्या दिया
    शिवराज से पूछता हूं 15 साल में पृथ्वीपुर क्षेत्र को क्या दिया। जो मांगोगे दे देंगे। जेब में नारियल लेकर चलते हैं, जहां मौका मिला फोड़ देंगे। झूठ, फरेब, घोषणाओं की राजनीति से आप सावधान रहें। यदि विकास हुआ है तो झूठ और खोखली घोषणाओं का हुआ है, और हमसे साढ़े ग्यारह महीने का हिसाब मांग रहे हैं।

    मंच से प्रशासन को चेतावनी
    पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंच से प्रशासन को चेतावनी देते हुए जनसभा से कहा कि एक बात मैं कहना चाहता हूं आपके ऊपर प्रशासन का दबाव आएगा। पुलिस का दबाव आएगा। डरिएगा मत। पुलिस को मैं साफ कह देना चाहता हूं, याद रखिएगा। 2 के बाद 3 भी आएगी। जो भाजपा की मदद ले लगे हैं, भाजपा का बिल्ला जेब में लेकर घूम रहे हैं। इसका पूरा हिसाब किताब लिया जाएगा।

    Share:

    Madhya Pradesh के कोयले से रोशन होगा आंध्र प्रदेश

    Mon Oct 18 , 2021
    आंध्र सरकार ने मप्र से मांगा सहयोग भोपाल। कोयले की किल्लत के कारण जिस तरह पूरा देश बिजली कटौती का सामना कर रहा है, आंध्र प्रदेश सरकार (Government of Andhra Pradesh) के स्वामित्व वाले आंध्र प्रदेश मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Andhra Pradesh Mineral Development Corporation Limited) अपने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) स्थित सुलियारी कोल ब्लॉक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved