भोपाल। अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सुगबुगाहट शुरू हो गई है। विधानसभा सीटों पर टिकट के दावेदारों ने अपने-अपने पसंदीदा क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ा दी है। भाजपा में टिकट के दावेदारी के लिए नए चेहरे नजर आने लगे हैं। क्योंकि संगठन में यह तय माना जा रहा है कि गुजरात में 30 प्रतिशत नए चेहरे चुनावी समर में उतारे जाने का प्रयोग सफल हुआ है। गुजरात चुनाव में 30 प्रतिशत से अधिक नए चेहरों को चुनावी समर में उतारने से अपेक्षा से अधिक नतीजे मिलने से भाजपा उत्साहित है। अगले वर्ष मप्र सहित अन्य राज्यों में इसी फार्मूले पर चुनाव लड़ेगी। अगर भाजपा गुजरात के फार्मूले पर चुनाव प्रदेश में लड़ती है तो प्रदेश के 30 प्रतिशत से मंत्री व विधायकों के टिकट कट सकते हैं। इसके साथ ही 2013 के विधानसभा चुनाव व उपचुनाव में हारे हुए प्रत्याशियों पर पुर्नविचार होने पर 50 प्रतिशत से अधिक नए चेहरों पर भाजपा दाव लगा सकती है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ आए मंत्रियों व विधायकों के लिए किए वादे भाजपा ने पूरे कर दिए हैं। अब यह भी पार्टी के सामान्य कार्यकर्ता हैं। इन्हीं समीकरणों को देखते हुए टिकट के दावेदार अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय होने के साथ बायोडाटा बनाने शुरू कर दिए हैं।
टिकट के लिए नेताओं के यहां दे रहे दस्तक
टिकट के दावेदारों ने वरिष्ठ नेताओं से अपनी पैरवी कराने के लिए वरिष्ठ नेताओं के यहां दस्तक देना शुरू कर दी है। इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख लोगों से संपर्क कर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति भी दर्ज करा रहे हैं। नववर्ष में दावेदार अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। वरिष्ठ नेताओं ने अपने समर्थकों को क्षेत्र में सक्रियता बढऩे के लिए कहा है।
मंत्रियों को ‘कैपेसिटी बिल्डिंग की ट्रेनिंग देगी सरकार
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार अपने मंत्रियों की कैपेसिटी बढ़ाने में लगी हुई है। इसके लिए 26 दिसंबर को ‘कैपेसिटी बिल्डिंग ट्रेनिंग का आयोजन होगा। जिसमें विशेषज्ञ मंत्रियों की कैपेसिटी बढ़ाने के टिप्स देंगे। सभी मंत्रियों को भोपाल में रहने के निर्देश दिए गए हैं। जनता के बीच जनहित के मुद्दों को लेकर मंत्री प्रचार प्रसार करेंगे। चुनाव से पहले मंत्रियों को ट्रेनिंग देकर फील्ड में एक्टिव रखने के टिप्स दिए जाएंगे। अब कैपेसिटी बढ़ाने को लेकर सियासत शुरू हो गई है। कैपेसिटी बिल्डिंग को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बदली हुई परिस्थितियों में सोशल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सभी है। मंत्रियों के कैपेसिटी बिल्डिंग ट्रेनिंग से जरूर बदलाव आएगा। किस तरीके से काम करना है। मंत्रियों की कार्यकुशलता और नवाचार के लिए कैपेसिटी बिल्डिंग का आयोजन होगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट की बैठक में भी कह चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved