img-fluid

मध्यप्रदेश में कायम हो रही सुशासन की नई मिसाल : मुख्यमंत्री चौहान

February 14, 2023

– प्रदेश में चल रहा है जनता की जिन्दगी बदलने का अभियान: शिवराज

इंदौर (Indore)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में सुशासन की नई मिसाल (New example of good governance) कायम हो रही है। सरकार हर वर्ग की तरक्की और कल्याण के कार्य कर रही है। माफिया, गुण्डे, बदमाशों के लिये प्रदेश में कोई जगह नहीं है। बेटियों से दुराचार करने वालों के लिये फाँसी का प्रावधान है। प्रदेश में विकास यात्रा चल रही है। यह जनता की जिन्दगी बदलने का अभियान है। योजनाओं में जिन व्यक्तियों के नाम छूट गये हैं, उन्हें जोड़ा जा रहा है और लाभ दिया जा रहा है। हर व्यक्ति के लिये रोटी, मकान, पढ़ाई, इलाज और रोजगार सुनिश्चित किया जा रहा है।


मुख्यमंत्री चौहान सोमवार को इंदौर प्रवास के दौरान भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यहां फूटी कोठी चौराहे पर 55 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 6 लेन फ्लाईओवर ब्रिज का भूमि-पूजन किया। फ़्लाइओवर इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना की महिला हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपी।

इन्दौर को बनाएंगे दुनिया का बेहतरीन शहर
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इन्दौर को दुनिया का बेहतरीन शहर बनाएंगे। यहाँ तेज गति से विकास कार्य किये जा रहे हैं। राजवाड़ा के गौरव को पुन: स्थापित किया जा रहा है। यह देवी अहिल्या बाई के सुशासन का प्रतीक है। गोपाल मंदिर का पुर्नउद्धार हो रहा है। यहाँ आज जिस फ्लाई ओवर ब्रिज उद्घाटन किया जा रहा है, उसका नाम संत सेवालाल जी महाराज ब्रिज रखा जायेगा। दो दिन बाद 15 फरवरी को संत सेवालाल जी महाराज की जयंती है। हम उन्हें नमन करते हैं।

लाड़ली बहना योजना का लाभ जून माह से मिलना प्रारंभ होगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बहनों की जिन्दगी बदलने का अभियान चल रहा है। लाड़ली बहना योजना के लिये मार्च माह से फार्म भरे जायेंगे और जून माह से 1000 रुपये महीना बहनों के खाते में पहुँचेगा। योजना में गरीब, निम्न और मध्यम वर्ग की बहनें शामिल होंगी। वृद्धावस्था पेंशन की राशि भी एक हजार रुपये महीना की जायेगी। प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना भी संचालित है।

इन्दौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने कहा कि फ्लाईओवर 625 मीटर लंबाई एवं 24 मीटर चौड़ाई का होगा। निर्माण की समय-सीमा 18 माह निर्धारित की गई है। इसके बन जाने से धार रोड से आने वाला ट्रेफिक सीधे एबी रोड और केसरबाग ब्रिज की ओर जा सकेगा। साथ ही रिंग रोड की ओर से आने वाला ट्रेफिक बिना किसी बाधा के धार रोड की ओर जा सकेगा। इसके बनने से फूटी कोठी पर यातायात नहीं रुकेगा। छह लेन ब्रिज के लिए चौराहे से कोई बाधक निर्माण नहीं हटाना पड़ेगा। बिजली के पोल शिफ्ट होंगे, जिसका सर्वे आइडीए ने कर लिया है।

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, सांसद कविता पाटीदार, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, महेन्द्र हार्डिया, मालिनी गौड़, आकाश विजयवर्गीय, पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे, गौरव रणदिवे, सावन सोनकर सहित जन-प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

सीएम की घोषणा, बेटमा में खोला जाएगा तहसील कार्यालय और नया कॉलेज

Tue Feb 14 , 2023
– मुख्यमंत्री चौहान बेटमा में विकास यात्रा में हुए शामिल इंदौर (Indore)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने इंदौर प्रवास के दौरान विकास यात्रा (Journey of development) के तहत बेटमा पहुंचकर घोषणा करते हुए कहा कि बेटमा में तहसील कार्यालय (Tehsil Office in Betma) खोला जाएगा और अगले शिक्षण सत्र से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved