कोरोना के कहर के कारण तीन महीनों तक आडियंस को उनके फेवरेट सीरियल देखने को नहीं मिले, लेकिन अब टीवी सीरियल की शूटिंग दोबारा शुरू हो चुकी है और 13 जुलाई से कई सीरियल के नए एपिसोड भी टेलिकास्ट कर दिए गए हैं। हालांकि फैंस कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा का अभी भी इंतजार कर रहे हैं। इस सीरियल के नए एपिसोड की टेलिकास्ट डेट अब रिलीज कर दी गई है।
सीरियल के नए एपिसोड 22 जुलाई से सब टीवी पर टेलिकास्ट होंगे। शो का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। हालांकि शो के नए प्लॉट का खुलासा नहीं किया गया है। सोनी टीवी के यूट्यूब चैनल पर शो का प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें बताया गया है कि नए एपिसोड्स 22 जुलाई से ऑन एयर हो जाएंगे, खुशियों वाले जोन के लिए तैयार हो जाइए। सब टीवी ने इंस्टाग्राम पर भी इस पोस्ट को शेयर किया है। पोस्ट के कैप्शन में चैनल ने लिखा है-’22 जुलाई को इंडिया मिलेगा हिंदुस्तान से।’
बता दें, कुछ समय पहले ही सीरियल के चीफ डायरेक्टर मालव राजदा ने सोशल मीडिया पर सीरियल की शूटिंग की कुछ फोटो शेयर की थी। फोटो के कैप्शन में डायरेक्टर ने लिखा था-‘रोल…रोलिंग…एक्शन 115 दिन के बाद शूटिंग फाइनली शुरू हो गई। काम शुरू करके अच्छा महसूस हो रहा है। दोबारा हंसने के लिए तैयार हो जाइए।’
सीरियल की शूटिंग शुरू होने से एक्टर्स और मेकर्स तो खुश हैं, लेकिन इसी के साथ उन्हें कोरोना का डर भी सता रहा है। कोरोना की वजह से कई टीवी सीरियल की शूटिंग शुरू होने के साथ बंद करनी पड़ी है। कसौटी जिंदगी की 2 के एक्टर पार्थ समथान को भी कोरोना हो गया है जिस वजह से इस सीरियल की शूटिंग कुछ दिन के लिए बंद हो गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved