• img-fluid

    भारत में धूम मचाने आ गई नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, फुल चार्ज में चलेगी 135KM, देखें कीमत

  • January 30, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi) । हैदराबाद की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (electric two-wheeler) कंपनी प्योर ईवी (Pure EV) ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Pure EV Ecodryft लॉन्च की है. खास बात है कि यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (Most Affordable Electric Motorcycle) है. कंपनी ने इसकी कीमत 99,999 रुपये रखी है. यह कीमत दिल्ली में एक्स-शोरूम (राज्य की सब्सिडी मिलाकर) है. बाइक को चार कलर ऑप्शन- रेड, ब्लैक, ग्रे और ब्लू में बेचा जाएगा. आइए जानते हैं बाइक की रेंज और फीचर्स की डिटेल्स:


    बैटरी और रेंज
    कंपनी की मानें तो Pure EV ecoDryft इलेक्ट्रिक बाइक को फुल चार्ज करने पर 135 किमी तक चलाया जा सकता है. इसमें 3 kWh का बैटरी पैक दिया गया है. इसे कंपनी के हैदराबाद स्थित मैन्युफैक्चरिंग सेंटर में डिवेलप किया गया है. बाइक में तीन ड्राइविंग मोड दिए गए हैं. इसकी टॉप स्पीड 75 किमी प्रति घंटे की है.

    ऐसा है डिजाइन
    डिजाइन की बात करें तो EcoDryft एक बेसिक कम्यूटर मोटरसाइकिल की तरह दिखती है. इसमें एंगुलर हेडलैंप, 5-स्पोक एलॉय व्हील, सिंगल-पीस सीट दिए गए हैं. इसमें स्मार्ट लॉक के जरिए एंटी-थेफ्ट फीचर भी दिया गया है. अब तक कंपनी के पास पूरे भारत में 100 से ज्यादा डीलरशिप हैं. फिलहाल कंपनी अपने सेल्स और आफ्टर-सेल्स सर्विस नेटवर्क को अपग्रेड करने पर काम कर रही है.

    कंपनी पहले से ही eTryst 350 नाम की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की बिक्री करती आ रही है. इस बाइक में 3.5 kWh का बैटरी पैक मिलता है. जो फुल चार्ज में 140KM की रेंज ऑफर करता है. बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 घंटे लगते हैं.

    Share:

    फिर नए ‘रास्ते’ ने रोका एयरपोर्ट के विकास का ‘रास्ता’

    Mon Jan 30 , 2023
    एयरपोर्ट के विस्तार और विकास के 2018 में आवंटित 20.84 एकड़ जमीन पर चार साल बाद भी एयरपोर्ट को नहीं मिल पा रहा कब्जा पहले वैकल्पिक मार्ग के लिए कब्जा नहीं दिया था, अब सुपर कॉरिडोर के रूप में वैकल्पिक मार्ग बन जाने के बाद भी बिजासन मंदिर जाने के लिए सेंट्रल स्कूल के पास […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved