• img-fluid

    मार्केट में तहलका मचानें जल्‍द आ रही kia motors की नई इलेक्ट्रिक कार, 500km हो सकती है बैटरी रेंज

  • January 28, 2022

    नई दिल्ली। भारत में अपनी एसयूवी किआ सेल्टॉस और किआ सॉनेट के साथ ही किआ कार्निवल एमपीवी से हंगामा मचा रही साउथ कोरियन कार ब्रैंड किआ मोटर्स आने वाले दिनों में किआ कारेन्स एमपीवी के बाद एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की तैयारी में है। हालांकि, भारत में पहले इसे अमेरिकी मार्केट में पेश कर दिया गया है और इसका नाम है किआ ईवी6 इलेक्ट्रिक। जी हां, इस साल भारत में किआ मोटर्स अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह किआ ईवी6 हो सकती है, जिसके कई वेरिएट्स हो सकते हैं और टॉप वेरिएंट की बैटरी रेंज 500 किलोमीटर तक की हो सकती है।

    अमेरिका में इतनी हैं कीमतें
    बीते दिनों किआ ईवी6 (2022 Kia EV6) को अमेरिका में लॉन्च किया गया। इस इलेक्ट्रिक कार के एंट्री लेवल लाइट डब्ल्यूआरडी वेरिएंट की कीमत 30 लाख रुपये से ज्यादा से शुरू होती है। वहीं, जीटी लाइन डुअल मोटर ई-एडब्ल्यूडी वेरिएंट की कीमत करीब 42 लाख रुपये है। किआ ईवी6 का एक और मिड रेंज वेरिएंट है, जिसकी कीमत 38 लाख रुपये से ज्यादा है। किआ ईवी6 मिडसाइज प्रीमियम एसयूवी है, जिसकी बैटरी रेंज भी काफी शानदार है। जहां इसके एंट्री लेवल वेरिएंट को सिंगल चार्ज में 373 किलोमीटर तक आसानी से चला सकेंगे, वहीं मिड रेंज वेरिएंट की बैटरी रेंज 440 किलोमीटर और टॉप एंड वेरिएंट की बैटरी रेंज करीब 500 किलोमीटर तक की है। किआ ईवी6 की टॉप स्पीड 185 kmph तक की है और इसे महज 5.1 सेकेंड में 0-96kmph तक की स्पीड से चला सकेंगे।


    पावरफुल और फीचर लोडेड
    किआ ईवी6 (2022 Kia EV6) के पावर और फीचर्स की बात करें तो इसके बेस मॉडल में 58 kWh का बैटरी पैक लगा है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 167 hp तक की पावर और 349 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसके मिड रेंज और टॉप एंड वेरिएंट्स में और भी पावरफुल मोटर लगा है, जो कि 320 hp तक की पावर और 604 Nm तक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। किआ ईवी6 के फीचर्स की बात करें को इसमें 19 इंच की अलॉय व्हील्ज, 12.3 इंच का डिजिटल कंसोल, 12.3 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस चार्जिंग, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, रिमोट स्मार्ट पार्किंग असिस्ट और अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम सपोर्ट समेत कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं।

    Share:

    मां ने प्रेमी से कराई बेटे की हत्या, 10 दिन तक पेड़ पर लटकी रही लाश

    Fri Jan 28 , 2022
    बुरहानपुर: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक 14 साल के लड़के का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस का कहना है कि लड़के का अपहरण महाराष्ट्र के जलगांव से हुआ था. बच्चे के पिता ने बताया कि 16 जनवरी को उनका बेटा छत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved