कल होने वाली बीबीए की परीक्षा स्थगित, अब 2 जनवरी के बाद
इंदौर। यूनिवर्सिटी (university) में परीक्षा व्यवस्थाओं को लेकर अव्यवस्थाएं खत्म नहीं हो रही हैं। कल से शुरू होने वाली बीबीए (BBA) की परीक्षा ऐनवक्त पर स्थगित कर दी गई। अब नया टाइम टेबल 2 जनवरी के बाद का जारी किया का गया है, साथ ही नई शिक्षा नीति के तहत पहली बार सप्लीमेंट्री की परीक्षा का टाइम टेबल आज जारी होगा, जिसमें अ_ारह जनवरी से परीक्षाएं शुरू होंगी।
यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र आधे से ज्यादा बीत चुका है, वहीं परीक्षाओं में लेटलतीफी भी जारी है। 27 दिसंबर से बीबीए तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होना थीं, लेकिन इसे परीक्षा से दो दिन पहले स्थगित कर दिया गया है। अब 2 जनवरी के बाद का टाइम टेबल जारी किया गया है। परीक्षा में तकरीबन 4300 छात्र शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के 2 दिन पहले टाइम टेबल में बदलाव से छात्र असमंजस में हैं, वहीं यूजी फस्र्ट ईयर की सप्लीमेंट्री परीक्षा का छात्रों को इंतजार था। यूनिवर्सिटी का परीक्षा विभाग आज टाइम टेबल जारी करेगा। 18 जनवरी से यह परीक्षाएं शुरू होंगी, जो फरवरी के दूसरे सप्ताह तक चलेंगी। नई शिक्षा नीति के तहत पहली बार सप्लीमेंट्री परीक्षा में 32000 से ज्यादा छात्र शामिल होंग। सप्लीमेंट्री की विशेष परीक्षा के लिए छात्र तो इंतजार कर ही रहे थे। यूनिवर्सिटी भी तकरीबन 1 महीने से मशक्कत में लगी थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved