नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा लिखित पुस्तक ‘एक्जाम वॉरियर्स’ (Exam warriors) का नया संस्करण बाजार में आ गया है। नए संस्करण (newer version) में विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके माता-पिता के लिए भी उपयोगी सामग्री है। पुस्तक में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता और समय प्रबंधन को भी शामिल किया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने माता-पिता का आह्वान किया कि वह परीक्षाएं देने जा रहे युवाओं की मदद करें। मोदी (Modi) ने कहा कि परीक्षा का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि एग्जाम वारियर्स का अपडेटेड संस्करण (Updated version) अब उपलब्ध है। पुस्तक में नए मंत्र और कई रोचक गतिविधियां हैं। पुस्तक परीक्षा से पहले तनाव मुक्त रहने की आवश्यकता की पुष्टि करती है।
As the exam season begins, I am delighted to share that the updated edition of #ExamWarriors is now available.
The book has new Mantras and a range of interesting activities. The book reaffirms the need to remain stress free before an exam. https://t.co/4DLeHLVWi6
— Narendra Modi (@narendramodi) March 29, 2021
प्रधानमंत्री ने कहा कि परीक्षा की तैयारी को मजेदार कैसे बनाएं, क्या कुछ दिलचस्प है, जो हम घर पर बैठकर तैयारी कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि इसका समाधान नमो ऐप पर एग्जाम वारियर्स के नए संस्करण के रूप में उपलब्ध है। इसमें छात्रों और अभिभावकों के लिए कई संवादात्मक गतिविधियां हैं। मोदी ने कहा कि एग्जाम वारियर्स के नए संस्करण को छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बहुमूल्य विचारों से समृद्ध किया गया है। इसमें विशेष रूप से नए भागों को जोड़ा गया है, जो माता-पिता और शिक्षकों को खासतौर पर पसंद आएगा। उन्होंने कहा कि आइए हम सभी अपने नौजवानों की मदद करें क्योंकि वे अपनी परीक्षाओं में शामिल होते हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने गत फरवरी माह के अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में एग्जाम वॉरियर्स पुस्तक के संबंध में बताया था कि उन्होंने इस पुस्तक में कुछ नए मंत्र जोड़े हैं। अब इसमें अभिभावकों के लिए भी कुछ मंत्र जोड़े गए हैं। इन मंत्रों से जुड़ी ढेर सारी रोचक गतिविधियां नरेन्द्र मोदी एप पर दी हुई हैं, जो आपके अंदर के एग्जाम वॉरियर्स को प्रेरित करने में मदद करेंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved