नई दिल्ली: एक बार फिर आपको बहुत जल्द सड़कों पर Renault Duster SUV नए अवतार में दौड़ती नजर आएगी. रेनो की इस अपकमिंग एसयूवी की लॉन्च डेट सामने आ गई है, कंपनी अगले महीने नई डस्टर को उतारने वाली है. इस अपकमिंग एसयूवी को सबसे पहले कौन-कौन से देशों में उतारा जाएगा और इस कार में इस बार कौन सा इंजन देखने को मिल सकता है? आइए जानते हैं.
रेनो की इस अपकमिंग एसयूवी से अगले महीने 29 नवंबर को पुर्तगाल में पर्दा उठाया जाएगा. ऐसा कहा जा रहा है कि नई डस्टर पहले से ज्यादा पावरफुल होगी. इस कार को Dacia द्वारा डेवलप किया जाएगा और नई डस्टर CMF-B मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी. रिपोर्ट्स की माने तो डस्टर (New Duster) को भारत में भी उतारे जाने की उम्मीद है. लेकिन इस कार को भारतीय बाजार में कब तक उतारा जाएगा, अभी इस बात की जानकारी नहीं दी गई है. याद दिला दें कि 2012 में पहली बार रेनो डस्टर को लॉन्च किया गया था.
सबसे पहले इन देशों में आएगी नई डस्टर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई डस्टर को सबसे पहले साउथ अमेरिकन मार्केट, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में उतारा जाएगा. इस कार को तीन इंजन ऑप्शन्स में उतारा जा सकता है, 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 167.6 bhp की पावर जेनरेट करेगा तो वहीं 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 109bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा.
इस कार को भारतीय बाजार में 2025 तक उतारे जाने की उम्मीद है. इस कार का 1.2 लीटर पेट्रोल हाईब्रिड इंजन 118bhp की पावर को जेनरेट करेगा. इंडिया में डिस्कंटीन्यू होने से पहले डस्टर दो इंजन ऑप्शन्स में मिल रही थी, 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल. इस कार की कीमत और फीचर्स को लेकर फिलहाल कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved