img-fluid

रेलवे कोच में मृत मिली युवती मामले में नया खुलासा, डायरी में लिखी दुष्‍कर्म की बात

November 27, 2021

गुजरात के वडोदरा(Vadodara) में रेलवे कोच में मिले 19 वर्षीय युवती के शव मामले में नया खुलासा हुआ है। युवती की डायरी सामने आने के बाद पता चला था कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ था। अब मेडिकल में भी इसकी पुष्टि हुई है। वडोदरा डिवीजन वेस्टर्न रेलवे एसपी परीक्षित राठौड़ ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट(medical report) में रेप की पुष्टि के बाद विशेष जांच टीम गठित की गई है। उन्होंने बताया कि इस टीम का नेतृत्व वेस्टर्न रेलवे के आईजीपी सुभाष त्रिवेदी कर रहे हैं।

ट्रेन कोच में लटका मिला था शव 
चार नवंबर को गुजरात(Gujarat) क्वीन एक्सप्रेस के कोच में युवती का शव लटका मिला था। सबसे पहले शव रेलवे के ही सफाई कर्मचारियों को दिखा था। जानकारी के मुताबिक, युवती ने अपर बर्थ से खुद को लटका कर अपनी जान दे दी थी। रेलवे की ओर से इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई। युवती के पास से एक डायरी भी मिली थी, जिसने कई राज खोले थे। 



डायरी में लिखी थी दुष्कर्म की बात 
युवती के पास से जो डायरी पुलिस के हाथ लगी थी, उसमें युवती ने अपने साथ दुष्कर्म (rape) की बात लिखी थी। इस डायरी में लिखा था कि उसके साथ दो ऑटो वालों ने रेप किया। पहले उसका अपहरण किया गया, उसके बाद उसे सूनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। डायरी में किए गए इस दावे की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट में हुई है। 

Share:

रईसी की रेस में आगे निकले मुकेश अंबानी, अडानी को एक दिन में 93,065 करोड़ रुपये का नुकसान

Sat Nov 27 , 2021
अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) दो दिन पहले एशिया के सबसे बड़े रईस बनने के करीब पहुंच गई थे। उनके और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की नेटवर्थ के बीच महज 0.6 अरब डॉलर का अंतर रह गया था। लेकिन शेयर बाजार में उथलपुथल से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved