img-fluid

3 पॉश इलाकों में भी डेंगू के नए मरीज मिले

August 22, 2023

21 दिन में डेंगू के 21 मरीज
इंदौर। पिछले तीन दिनों में खजराना (Khajrana) के अलावा शहर के तीन पॉश इलाकों में डेंगू (dengue) के नए मरीज मिले हैं। महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज की लैब ने ब्लड की जांच के बाद चार युवाओं में डेंगू बुखार होने की रिपोर्ट दी है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 1 से 21 अगस्त तक डेंगू (dengue)  बुखार के 21 मरीज सामने आ चुके हैं, जो आरआर कैट कॉलोनी, विजय नगर, केसरबाग, खजराना इलाके में मिले हंै। इनमें तीन पुरुष और एक महिला मरीज हैं। पीडि़तों की उम्र 24 से लेकर 36 साल है।


अब तक 35 इलाकों में डेंगू
इस बार बारिश के मौसम में लगभग 35 इलाकों में डेंगू (dengue)  के मरीज मिले हैं। जुलाई में 16 और अगस्त में अभी तक 19 रहवासी बस्तियों में मरीज मिले हैं। राहत की बात यह है कि इन इलाकों में ज्यादातर एक या दो मरीज मिले हंै।
तीन माह में ही ज्यादा मरीज
इस साल 8 महीनों में फरवरी, जुलाई और अगस्त में ही डेंगू (dengue)  के नए मरीज ज्यादा मिले हैं। फरवरी-जुलाई में 16-16 और अगस्त में अब तक 21 मरीज मिले हैं। इस साल कल तक कुल संख्या 65 हो चुकी है, इनमें 29 पुरुष, 36 महिलाएं और 6 बच्चे शामिल हैं।

Share:

16 हजार ने कराया सीखो-कमाओ योजना में पंजीयन, बालश्रम पर सख्ती

Tue Aug 22 , 2023
जिला टास्क फोर्स कमेटी बैठक में कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश, मिले बाल श्रमिकों का पुनर्वास भी कराएंगे इंदौर। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (Chief Minister Learn Earn Scheme) के चलते इंदौर जिले (Indore district) में लगभग 16 हजार युवाओं ने पंजीयन कराए हैं और निजी क्षेत्र की 1833 संस्थाओं ने भी प्रशिक्षण देने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved