• img-fluid

    नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन रेलवे की समय सारणी से गायब

  • March 05, 2023

    शिकायत करने के बावजूद सूची में नहीं जोड़ रहे ट्रेन

    इन्दौर। रतलाम होकर इंदौर-दिल्ली (Indore-Delhi via Ratlam) के बीच सप्ताह में तीन दिन चलने वाली त्रिसाप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन (tri-weekly superfast train) का नाम और आने-जाने का समय स्टेशन और रिजर्वेशन ऑफिस में लगी समय सारणी सूची में अब तक जोड़ा नहीं गया है। यह ट्रेन अगस्त-2022 में शुरू की गई थी। तब से अब तक छह महीने का समय गुजर चुका है, लेकिन किसी रेल अधिकारी का इस पर ध्यान नहीं गया। तब से अब तक रेलवे महाप्रबंधक और डीआरएम के भी कई दौरे हो चुके हैं, लेकिन इस महत्वपूर्ण ट्रेन की समय सारणी को अब तक बोर्ड पर अंकित नहीं किया गया है।


    ऐसा भी नहीं है कि किसी ने इसकी शिकायत अफसरों से नहीं की है। जोनल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य जगमोहन वर्मा इसकी शिकायत स्थानीय रेल अफसरों को कर चुके हैं, लेकिन अब तक किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। समय सारणी का बोर्ड काफी महत्वपूर्ण होता है। उसे देखकर कई यात्रियों को ट्रेन के चलने का दिन, समय, आने का समय और दिन आदि पता चलता है। इसी तरह रिजर्वेशन ऑफिस में आरक्षण कराने के लिए जो फॉर्म भरना पड़ता है, उसमें भी ट्रेन का नंबर अंकित करना पड़ता है। उसकी जानकारी भी समय सारणी बोर्ड पर ही होती है। बोर्ड में जानकारी नहीं होने से यात्री या तो एक-दूसरे से ट्रेन की जानकारी लेते हैं या फिर पूछताछ खिडक़ी पर लाइन में लगकर उन्हें ट्रेन के चलने का दिन और समय पता करना पड़ता है। बोर्ड पर ट्रेन का नाम अंकित नहीं होने से कुछ अंजान यात्रियों को यह भी पता नहीं चल पाता कि ऐसी कोई त्रिसाप्ताहिक ट्रेन इंदौर से चलती भी है। इस संबंध में रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने कहा कि जल्द ही संबंधित विभाग को कहकर ट्रेन का टाइम टेबल बोर्ड में अंकित करवाएंगे।

    Share:

    किरेन रीजीजू बोले- कोर्ट की आजादी और डेमोक्रेसी पर कोई सवाल नहीं, देंगे मुंहतोड़ जवाब

    Sun Mar 5 , 2023
    भुवनेश्वर: केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू (Kiren Rijiju) ने कहा कि कोई भी राजनीतिक पार्टी न्यायपालिका (Indian Judiciary) की स्वतंत्रता पर सवाल नहीं उठा सकती है. न्यायपालिका को कभी भी विपक्षी दल की भूमिका निभाने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है. रीजीजू ने कहा कि आजादी के नाम पर अगर हर कोई मनमाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved