नई दिल्ली (New Delhi)। दुनिया की दूसरी सबसे प्रदूषित राजधानी नई दिल्ली (polluted capital new delhi) बन गई है, हालांकि दुनिया के 10 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों (polluted cities) की लिस्ट में राष्ट्रीय राजधानी का नाम न होने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्लीवासियों को बधाई दी है। दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा कि दुनिया के सबसे स्वच्छ शहरों में अपना नाम दर्ज कराने के लिए हमें अभी लंबा सफर तय करना है, किन्तु मंगलवार को आई एक रिपोर्ट के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानियों में दूसरे नंबर पर है। दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानियों की लिस्ट में पहले पायदान पर अफ्रीकी देश की चाड की राजधानी अन जामेना रहा।
बता दें कि आईक्यू एयर ने मंगलवार को ये रिपोर्ट जारी करते हुए यह जानकारी दी। सबसे प्रदूषित शहरों के मामलों में भी दिल्ली चौथे नंबर पर है। दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों के मामले में पाकिस्तान का शहर लाहौर पहले नंबर पर रहा। सबसे प्रदूषित शहरों के मामले में राजस्थान का भिवाड़ी तीसरे नंबर पर रहा।
सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट की कार्यकारी निदेशक अनुमिता रॉयचौधरी ने कहा कि पहली बार, उन्होंने दो अलग-अलग भौगोलिक इकाइयों – दिल्ली और नई दिल्ली पर विचार किया है। नई दिल्ली बाकी दिल्ली की तुलना में थोड़ी साफ है। लेकिन कुल मिलाकर, दिल्ली के लिए अन्य आकलनों में देखी गई गिरावट के रुझान के अनुरूप ही यह निष्कर्ष निकला है। प्रदूषण स्तर अभी भी बहुत अधिक है और अच्छी हवा के बेंचमार्क को पूरा करने के लिए आक्रामक और समयबद्ध बहु-क्षेत्रीय कार्रवाई की आवश्यकता है। जारी रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में चौथे नंबर पर है। इस सूची में टॉप पांच में भारत के दो शहर शामिल हैं। इस सूची में दिल्ली के अलावा राजस्थान के भिवाड़ी का नाम भी शामिल है।
गौरतलब है कि इस सूची में राजस्थान के शहर भिवाड़ी को दिल्ली से ज्यादा प्रदूषित शहर बताया गया है। आईक्यू एयर-2022 द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में पाकिस्तान का लाहौर पहले नंबर है जबकि चीन का होटन शहर दूसरे नंबर पर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved