img-fluid

मनीलॉन्ड्रिंग केस : यूनिटेक के पूर्व निदेशकों को कोर्ट ने दी जमानत, कहा- अभी तो सुनवाई भी शुरू नहीं हुई

June 08, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली की एक अदालत (court) ने यूनिटेक (Unitech) के पूर्व निदेशकों (Former Directors ) संजय चंद्रा और अजय चंद्रा (Sanjay Chandra and Ajay Chandra) को कई घर खरीदारों के साथ कथित धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले (Money laundering case) में शुक्रवार को जमानत (Bail) दे दी। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि मुकदमे से पहले हिरासत का उद्देश्य कभी भी सजा देना नहीं हो सकता।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुसार, आरोपियों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर हाउसिंग स्कीम्स के नाम पर घर खरीदारों से कई सौ करोड़ रुपये की धनराशि जुटाई। ईडी ने कहा कि आरोपियों ने इस राशि का शोधन किया।


अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धीरज मोर ने जमानत मंजूर करते हुए कहा कि दोनों आरोपी पिछले ढाई साल से जेल में बंद हैं, जबकि मामले की सुनवाई अब तक शुरू भी नहीं हुई है। न्यायाधीश ने कहा, ‘इस मामले में अधिकतम सजा सात वर्ष है और वे (संजय व अजय चंद्रा) इस मामले में उन्हें दी जाने वाली अधिकतम सजा का एक बड़ा हिस्सा पहले ही काट चुके हैं।’

न्यायाधीश ने संजय चंद्रा और अजय चंद्रा की ओर से पेश हुए अधिवक्ता अर्शदीप सिंह व विशाल गोसाईं की दलीलों पर भी गौर किया। सिंह व गोसाईं ने दलील दी कि मामले में 71 आरोपी, 121 गवाह और लाखों सहायक दस्तावेज हैं इसलिए मुकदमे में काफी समय लगने की संभावना है।

Share:

ADR की रिपोर्ट में खुलासा पिछले 15 साल में संसद में 55 फीसदी बढ़े आपराधिक पृष्ठभूमि वाले सांसद

Sat Jun 8 , 2024
नई दिल्ली. राजनीति (Politics) को अपराध मुक्त (Guilt Free) कराने के लाख दावों और वादों के उलट संसद (Parliament) में आपराधिक पृष्ठभूमि (criminal background) वाले सांसदों (MPs) की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछली लोकसभा (Loksabha) में जहां कुल सदस्यों के 43 फीसदी यानी 233 सांसदों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे थे, तो अब नई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved