नई दिल्ली । संसद भवन परिसर में (In Parliament House Premises) गांधी मूर्ति के सामने (In front of Gandhi Statue) धरना दे रहे (Picketing) राज्यसभा से निलंबित (Suspended from Rajya Sabha) विपक्षी सांसदों ( Opposition MPs) के वहां चिकन खाने को लेकर (Over Eating Chicken) नया विवाद (New Controversy) खड़ा हो गया है (Has Stood) । भाजपा ने इन सांसदों से पूछा है कि जनता ने इन्हें किसलिए चुन कर भेजा हैं – चर्चा के लिए या चिकन के लिए ?
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने इन सांसदों पर अहिंसा के साधक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान करने का आरोप लगाते हुए पूछा कि गांधीजी की मूर्ति के सामने बैठकर चिकन की दावत करने वाले सांसदों को यह बताना चाहिए कि जनता ने इन्हें किसलिए चुन कर भेजा हैं – चर्चा के लिए या चिकन खाने के लिए?
इससे पहले जोशी ने ट्वीट कर इन सांसदों की आलोचना करते हुए यह भी कहा कि, खबर आ रही है कि अहिंसा के साधक गांधी जी की प्रतिमा के नीचे कांग्रेस के नेता धरना के नाम पर बैठकर चिकन खा रहे हैं। जनता के मुद्दों पर चर्चा तो दूर देश की महान विभूतियों का अपमान करना कांग्रेस की आदत बन गया हैं।
आपको बता दें कि, राज्य सभा से निलंबित होने के बाद विरोध जताते हुए निलंबित सांसद 27 अप्रैल को संसद भवन में गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए थे। उन्होंने 50 घंटे तक धरना देने का ऐलान किया था। इस धरने के दौरान अलग-अलग सांसद उनके ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की व्यवस्था कर रहे थे, लेकिन इसमें चिकन तंदूरी खाने को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved