img-fluid

BHU में नया विवादः असिस्टेंट प्रोफेसर ने भगवान राम की तस्वीर पर लगाया अपना चेहरा, सीता की जगह पत्नी का

February 15, 2022

वाराणसी। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (Banaras Hindu University-BHU) के एक असिस्टेंट प्रोफेसर (assistant professor) का विवादित कैलेंडर (Controversial calendar) सामने आया है. उन्होंने भगवान राम की जगह खुद की और सीता की जगह अपनी पत्नी की तस्वीर प्रदर्शनी में लगाई है. इसको लेकर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने आपत्ति जताते हुए शिकायत दर्ज करवाई है।


दरअसल, यूनिवर्सिटी के विजुअल आर्ट विभाग में 5 फरवरी से एक प्रदर्शनी की शुरुआत हुई है। यह कला संबंधी प्रदर्शनी एक महीने तक के लिए प्रदर्शित की जारी है. इसमें विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अमरेश कुमार ने कैलेंडर आर्ट के प्रदर्शन में भगवान राम के चेहरे की जगह खुद का और सीता की जगह अपनी पत्नी का चेहरा लगाया है. इस तस्वीर के सामने आने पर बीएचयू के कुछ छात्रों ने आपत्ति दर्ज कराई है।

उधर, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अमरेश कुमार ने बताया कि वह आज से 10 साल पहले दिल्ली में भी इसी तरह की कैलेंडर प्रदर्शनी में खुद की और पत्नी की तस्वीर प्रदर्शित कर चुके हैं। उनका मानना है कि यह आस्था से जुड़ा मामला है. वह खुद और अपने परिवार को भगवान राम का बहुत बड़ा भक्त बताते हैं।

Share:

बिहारः unique love story, 32 साल से प्रेमिका की अस्थियों के साथ वैलेंटाइन डे मना रहा यह बुजुर्ग

Tue Feb 15 , 2022
पटना। बिहार के पूर्णिया ((Bihar Purnia)) से अनोखे प्रेम की गजब कहानी (unique love story) सामने आई है. ये प्रेम कहानी नश्वर हो चुकी प्रेमिका के लिए है। बुजुर्ग प्रेमी पिछले 32 साल से अपनी प्रेमिका (Mistress) की अस्थियों के साथ वैलेंटाइन मना रहे हैं. अनोखे प्रेम की ये कहानी बिहार के पूर्णिया के एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved