img-fluid

स्टेशन के आगे नया निर्माण पीछे बदतर स्थिति

February 12, 2022

  • माल गोडाउन के प्रवेश द्वार पर बेतरतीब वाहन पार्किंग-परिसर में पीने के पानी का भी संकट

उज्जैन।रेलवे स्टेशन के मुख्य भाग में विभाग द्वारा नया तीन मंजिला भवन तैयार किया गया है। इसका उद्घाटन भी होने जा रहा है। प्लेटफार्म नंबर 1 की सफाई व्यवस्था भी बेहतर है लेकिन स्टेशन के पिछले भाग में स्थित माल गोडाउन वाली साईड का नजारा इससे बिल्कुल उलट है। यहाँ अव्यवस्थित पार्किंग और परिसर में गंदगी फैल रही है। पिछले तीन सालों से लगातार रेलवे विभाग स्टेशन के मुख्य भाग और प्रवेश द्वार की ओर निर्माण के कई कार्य करवा रही है। उज्जैन फतेहाबाद छोटी लाईन के गेज परिवर्तन के काम शुरु होने के साथ ही रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 तथा 8 पर भी कई सुधार कार्य शुरु कर दिए गए थे। इसके बाद हाल ही में रेलवे ने नया तीन मंजिला भवन भी तैयार करवाया है। इसमें नीचे के भाग में टिकट घर को शिफ्ट किया जाएगा, जबकि ऊपर के भाग में रेलवे कर्मचारियों के लिए कक्ष व अन्य कार्यालय होंगे। इसका जल्द उद्घाटन होने वाला है। दूसरी ओर इंदौरगेट की तरफ से माल गोडाउन की ओर जाने वाले प्रवेश द्वार के आसपास लोगों द्वारा अव्यवस्थित पार्किंग शुरु कर दी गई है। माल गोडाउन परिसर के अंदर भी नियमित साफ-सफाई दिखाई नहीं दे रही। यहीं से पैदल ब्रिज के आसपास भी गंदगी नजर आ रही है। सुविधाघर नहीं होने के कारण माल गोडाउन के आसपास ही अंदर परिसर में यहाँ वहाँ लोग गंदगी कर रहे हैं।


भिखारियों एवं पागलों की समस्या बनी हुई
रेलवे स्टेशन पर भिखारी और पागल टाईप गंदे कपडे पहने दिखाई देते हैं और इन्हें हटाने के लिए अभियान चलाना चाहिए। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के बाहर भी भीख मांगने वालों की संख्या अधिक है और आए दिन यात्रियों का छुटपुट सामान चोरी होता है जिसकी रिपोर्ट यात्री जल्दबाजी में नहीं लिखाते।

प्लेट फार्म पर जाने वाली सीढिय़ों के समीप बन गया पेशाबघर
माल गोदाम पर बनी प्लेट फार्म पर जाने वाली सीढिय़ां तो अपनी जगह है लेकिन समीप से गुजरने पर पेशाब की बदबू आ रही है। हमारे यहाँ के यात्री और रहने वाले सार्वजनिक स्थानों को इस तरह विक्रत करते हैं इसका उदाहरण यहाँ दिखाई देता है। सरकार भले ही स्वच्छता की मुनादी करे लेकिन लोग खुले में पेशाब करते बाज नहीं आते। रेलवे स्टेशन पर अभी भी गंदगी दिखाई देती है और यहाँ पर किटनाशक भी नहीं डाला जाता।

Share:

1 फरवरी को 4111 थे, दस दिन में 707 पाजिटिव रह गए

Sat Feb 12 , 2022
वैक्सीन अभियान के कारण तीसरी लहर तूफान नहीं बन पाई उज्जैन। पिछले 10 दिनों में तीसरी लहर का उफान बड़ी तेजी से बैठता नजर आ रहा है। प्रशासन द्वारा जारी किए जा रहे कोरोना के आंकड़े बता रहे हंै कि तीसरी लहर, पहली औऱ दूसरी लहर के मुकाबले ज्यादा खतरनाक साबित नहीं हो पाई। पिछले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved