नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने वयस्क कोविड-19 रोगियों (Covid-19 patients) के इलाज प्रबंधन (Treatment management) के लिए संशोधित क्लिनिकल गाइडेंस (Revised Clinical Guidance) जारी किया, जिसमें गंभीर बीमार होने की सूरत में आपातकालीन उपयोग के तौर पर ‘टोसिलीजुमैब’ दवा के उपयोग की सिफारिश की गई है। इस दवा का उपयोग बीमारी की शुरुआत अथवा आईसीयू (ICU) में भर्ती होने के 24 से 48 घंटे के भीतर शुरू करने की सिफारिश की गई है।
यह दिशा-निर्देश मंत्रालय के अधीन आने वाले एम्स, आईसीएमआर-कोविड-19 राष्ट्रीय कार्यबल और संयुक्त निगरानी समूह द्वारा जारी किए गए हैं। ‘टोसिलीजुमैब’ दवा का उपयोग रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए किया जाता है। दिशानिर्देश के मुताबिक, प्लाज्मा का उपयोग भी बीमारी के शुरुआती चरण में किए जाने की सिफारिश की गई है। खासकर बीमारी के लक्षण सामने आने के सात दिनों के भीतर ही प्लाज्मा थैरेपी के उपयोग की सलाह दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved