• img-fluid

    देश के 7 उच्च न्यायालयों में मिलेंगे नए चीफ जस्टिस, कॉलेजियम ने भेजे नाम

  • July 07, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (Supreme Court Collegium) ने बंबई, गुजरात, तेलंगाना, केरल, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश और मणिपुर उच्च न्यायालयों (High Courts) के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति (Appointment of Chief Justice) के लिए नामों की सिफारिश केंद्र सरकार से की है। मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ (Chief Justice D.Y. Chandrachud) की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल को मणिपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है। जस्टिस चंद्रचूड़ के अलावा इस कॉलेजियम में जस्टिस ‌संजय किशन कौल और संजीव खन्ना भी शामिल हैं।


    सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए नामों की सिफारिश करने वाले शीर्ष अदालत के पांच-सदस्यीय कॉलेजियम ने केंद्र सरकार से तेलंगाना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश उज्जल भुइयां और केरल में उनके समकक्ष न्यायमूर्ति एस वेंकटनारायण भट्टी को शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों के रूप में पदोन्नत किए जाने की सिफारिश की है।

    कॉलेजियम ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस देवेन्द्र कुमार उपाध्याय को बंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्ति करने की सिफारिश की है। साथ ही, कॉलेजियम ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सुनीता अग्रवाल को गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति करने की सिफारिश की है। जस्टिस सुनीता अग्रवाल के नाम पर विचार करते समय कॉलेजियम ने इस तथ्य को ध्यान में रखा है कि वह देश के किसी उच्च न्यायालय की एकमात्र मौजूदा महिला मुख्य न्यायाधीश होंगी। फिलहाल देश के किसी भी उच्च न्यायालय में महिला मुख्य न्यायाधीश नहीं है।

    कॉलेजियम के प्रस्ताव में कहा गया है कि अगस्त 2023 में जस्टिस एस. मुरलीधर की सेवानिवृत्ति के बाद उड़ीसा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का पद रिक्त हो जाएगा। इसके मद्देनजर कॉलेजियम ने जस्टिस सुभाशीष तलपात्रा को उड़ीसा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्त करने का अनुमोदन किया है।

    Share:

    कितना है भगवान जगन्नाथ पुरी मंदिर में धन और जेवर, हाईकोर्ट में लगी जनहित याचिका

    Fri Jul 7 , 2023
    पुरी (Puri) । भारत (India) के सबसे अमीर धार्मिक स्थलों में शुमार भगवान जगन्नाथ पुरी मंदिर (Lord Jagannath Puri Temple) की संपत्ति (Property) को लेकर कई तरह के कयास लगते रहते हैं। मंदिर के पास कितना धन (money) है, इसे लेकर एक बार फिर उड़ीसा उच्च न्यायालय में सवाल पूछा गया है। खास बात है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved