नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस((corona virus) के नए मामलों में एक बार बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। दिल्ली में गुरुवार को केवल 10,000 से अधिक टेस्टिंग में ही 1.68% की सकारात्मकता दर दर्ज की तथा चार संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। साथ ही शहर में संक्रमण दर 1.04 फीसदी हो गई है। बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस का पॉजिटिविटी रेट अब बढ़ने लगा है और बीते चार दिनों से लगातार 1 फीसदी से ऊपर बना हुआ है. राजधानी में बढ़ती कोरोना की सकारात्मकता दर (पॉजिटिविटी रेट) की असल वजह कम टेस्टिंग मानी जा रही है।
अधिकारियों ने कहा कि घरेलू यात्रा के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट की आवश्यकता जैसे प्रतिबंधों को हटाने से भी टेस्टिंग की संख्या में गिरावट आई है और इसके परिणामस्वरूप सकारात्मकता दर बढ़ रही है। इसके अलावा, जब अधिक सिम्प्टोमेटिक रोगियों का टेस्ट किया जाता है तो अधिक संख्या में पॉजिटिव होने की संभावना होती है, जिसके परिणामस्वरूप सकारात्मकता दर उच्च होती है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़, 25 लाख हो गई है, जबकि रिकवरी दर बढ़कर 98.76 प्रतिशत हो गया है।
फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 11 हजार, 492 है। दैनिक संक्रमण दर 0.24 प्रतिशत है। आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 04 लाख, 53 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 79 करोड़, 29 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved