img-fluid

मप्र में फिर बढ़ने लगे कोरोना के नये मामले, चार लोगों की मौत

February 22, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश में लम्बे समय के बाद कोरोना के नये मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 299 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 04 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 59 हजार 427 और मृतकों की संख्या 3854 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। नये मामलों में इंदौर-135, भोपाल-55, जबलपुर-17 के अलावा अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं। इनमें 18 जिले ऐसे हैं, जहां आज नये प्रकरण शून्य रहे।



बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 14,834 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 299 पॉजिटिव और 14,535 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 37 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 2.0 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,59,128 से बढ़कर 2,59,427 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 58,756, भोपाल-43,617, जबलपुर 16,540, ग्वालियर 16,499, सागर 5503, खरगौन 5487, उज्जैन 5018, रतलाम-4781, धार-4152, रीवा-4148, होशंगाबाद 3894, बैतूल-3696. शिवपुरी-3650, विदिशा-3621, नरसिंहपुर 3540, सतना-3499, मुरैना 3235, बालाघाट-3195, नीमच 3053, शहडोल 2990, देवास-2972, बड़वानी 2968, छिंदवाड़ा 2930, मंदसौर 2865, दमोह-2854, सीहोर-2828, झाबुआ 2580, रायसेन-2485, राजगढ़-2461, खंडवा 2362, कटनी 2277, हरदा-2153, छतरपुर-2110, अनूपपुर 2111, सीधी 2072, सिंगरौली 1944, दतिया 1914, शाजापुर 1800, सिवनी 1595, गुना-1558, श्योपुर 1515, भिण्ड-1506, उमरिया-1319, टीकमगढ़ 1314, अलीराजपुर 1299, मंडला-1223, अशोकनगर-1138, पन्ना 1134, डिंडौरी 1030, बुरहानपुर 885, निवाड़ी 685 और आगरमालवा 666 मरीज शामिल हैं।

राज्य में आज कोरोना से चार मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर के दो और खरगौन व कटनी के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3850 से बढ़कर 3854 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर के 931, भोपाल 618, ग्वालियर-230, जबलपुर-252, खरगौन-109, सागर-151, उज्जैन 104, रतलाम-82, धार-58, रीवा-35, होशंगाबाद-61, शिवपुरी-30, विदिशा-71, नरसिंहपुर-30, सतना-42, मुरैना-29, बैतूल-76, बालाघाट-14, शहडोल-30, नीमच-37, देवास-27, बड़वानी-31, छिंदवाड़ा-46, सीहोर-48, दमोह-93, मंदसौर-35, झाबुआ-27, रायसेन-46, राजगढ़-69, खंडवा-63, कटनी-20, हरदा-36, छतरपुर-32, अनूपपुर-15, सीधी-13, सिंगरौली-26, दतिया-20, शाजापुर-22, सिवनी-10, भिण्ड-10, गुना-26, श्योपुर-16, टीकमगढ़-27, अलीराजपुर-16, उमरिया-18, मंडला-10, अशोकनगर-17, पन्ना-04, डिंडौरी-01, बुरहानपुर-27, निवाड़ी-03 और आगरमालवा-10 व्यक्ति शामिल है।


बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 2,53,522 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 238 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए, लेकिन अधिक संख्या में नये संक्रमित मिलने से सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर दो हजार के पार पहुंच गई है। यहां अब कोरोना के सक्रिय प्रकरण 2,051 हैं। एक सप्ताह पहले यह संख्या एक हजार से नीचे पहुंच गई थी।

Share:

अमरावती में एक हफ्ते का लॉकडाउन

Mon Feb 22 , 2021
मुंबई । मुंबई के साथ ही पुणे में भी कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हालात ख़राब होते देख स्थानीय प्रशासन ने लॉकडाउन घोषित करने का फैसला किया है। अनलॉक के बाद पहला लॉकडाउन लगाया जा रहा है। अमरावती, पुणे समेत मुंबई में भी लॉकडाउन करने का फैसला किया गया है। मुंबई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved