तेल अवीव । इजरायल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 2,094 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 77,919 हो गई। इजरायल दुनिया के उन चुनिंदा देशों में है जिसने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) पर काफी हद तक काबू पा लिया था, लेकिन इजरायल में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के नये मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से छह लोगों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 565 हो गयी है।
देश में इस समय कोरोना के 25,956 सक्रिय मरीज हैं जिनका इलाज किया जा रहा है जिनमें से 345 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। देश में अब तक 51,395 लोग कोविड-19 के संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं, अन्य देश कतर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 267 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 1,11,805 हो गयी है।कतर की सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
इस बीच, कोरोना से संक्रमित 285 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 1,08,539 लोग पूरी तरह इसके संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।कतर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से केवल एक व्यक्ति की मौत होने से देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 178 हो गयी है। कतर के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने के अलावा शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने तथा सुरक्षा दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के कारण कोराेना संक्रमण के नये मामले सामने आ रहे हैं। कतर में अब तक कुल 5,08,079 लोगों की कोरोना जांच हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved