नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण में बढ़त का दौर लगातार जारी है. बीते 24 घंटे के दौरान देश भर में 2828 नए केस मिले हैं. जबकि इस दौरान 14 लोगों की मौत हो गई. देश में एक्टिव केस की संख्या अब 17 हज़ार के पार पहुंच गई है. जबकि डेली पॉजिटिविटी रेटइस वक्त 0.60% है. चिंता की बात ये है कि पिछले हफ्ते हर रोज़ करीब 2200 नए केस आ रहे थे. लेकिन अब ये आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,685 नए मामले सामने आए थे.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 442 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 2.02 फीसदी दर्ज की गई. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है. दिल्ली में शनिवार को लगातार दूसरे दिन संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है. नए मामले आने के साथ ही दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 19,05,954 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 26,208 है.
महाराष्ट्र ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है. यहां एक दिन में आने वाले नए केस पांच सौ के पार पहुंच गए हैं. शुक्रवार को यहां 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 529 नए मामले सामने आए. हालांकि इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई. यहां एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 2772 है.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 80 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,09,875 हो गई है. ठाणे में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से किसी की मृत्यु नहीं होने से जिले में मृतकों की संख्या 11,895 पर बनी रही. ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है. पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमितों की संख्या 1,63,612 है, जबकि मृतकों की कुल संख्या 3,407 बनी हुई है.
महाराष्ट्र में पहली बार कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट के सब-वेरिएंट बी.ए. 4 के चार और बी.ए.5 के तीन मरीज पाए गए हैं. एक अधिकारी के मुताबिक ये हल्के सब-वेरिएंट हैं और चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी रोगियों में हल्के लक्षण हैं और घरों पर ही उनका इलाज चल रहा है. दक्षिण अफ्रीका समेत दुनिया के कुछ हिस्सों में अप्रैल में ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट के बारे में पता चला था, लेकिन महाराष्ट्र में अब तक इसका कोई मामला सामने नहीं आया था. पिछले सप्ताह तमिलनाडु और तेलंगाना में भी इसके मामले सामने आए थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved