नई दिल्ली । देश में कोरोना (corona) के नए मामलों (new cases) में थोड़ी कमी आई है। पिछले 24 घंटे में शुक्रवार सुबह तक देश में कोरोना के 13,166 नये मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी (corona Epidemic) को मात देने वाले लोगों की संख्या 26 हजार 988 है। जबकि कोरोना संक्रमित (corona infected) 302 मरीजों की मौत हो गई।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या चार करोड़ 22 लाख 46 हजार 884 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर बढ़कर 98.49 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1 लाख 34 हजार 235 तक पहुंच गई है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 1.28 प्रतिशत है।
आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 10 लाख 30 हजार से ज्यादा टेस्ट किये गये। अबतक कुल 76 करोड़ 45 लाख टेस्ट किये जा चुके हैं।
देश में लगे 176.86 करोड़ टीके
कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में कारगर टीकाकरण अभियान के तहत देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 32 लाख से ज्यादा टीके लगाये गये। इसके साथ देश में अबतक 176 करोड़ 86 लाख टीके लगाये जा चुके हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 173 करोड़ 59 लाख टीके की नि:शुल्क खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी है। राज्यों के पास अभी भी टीके की 11.02 करोड़ खुराक मौजूद है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved